1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर लेपर्ड आमने-सामने, 2 मिनट तक जमकर फाइट; वीडियो आया सामने

Leopards Fight in Ranthambore: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में कई बार बाघ आमने-सामने होते हुए देखे गए हैं, लेकिन इस बार रणथम्भौर में दो लेपर्ड के बीच जोरदार भिड़ंत हुई।

2 min read
Google source verification
Ranthambore-Tiger-Reserve

आपस में झगड़ते दो लेपर्ड। फोटोः पत्रिका

Ranthambore: सवाई माधोपुर में स्थित रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में कई बार बाघ आमने-सामने होते हुए देखे गए हैं, लेकिन इस बार रणथम्भौर में दो लेपर्ड के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। इस पूरे वाकया को देखकर यहां मौजूद पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। लोगों ने इस पूरे वाकया को अपने कमरे में कैद कर लिया।

दरअसल बुधवार सुबह श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर दो लेपर्ड दिखाई दिए। दोनों लेपर्ड एक दूसरे को आमने-सामने देखकर असहज हो उठे और हमलावर हो गए। इस दौरान लेपर्ड के बीच करीब डेढ़ से 2 मिनट तक जमकर फाइट हुई। इसके बाद दोनों लेपर्ड ने जंगल का रुख किया। वहीं इस पूरी घटना को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

दोनों लेपर्ड के बीच फाइट का वीडियो आया सामने


दोनों लेपर्ड के बीच फाइट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर पहले दोनों लेपर्ड एक दूसरे पर जोर-जोर से दहाड़े और फिर लड़ने लगे। दोनों लेपर्ड में से किसी भी लेपर्ड ने हार नहीं मानी और एक दूसरे पर हमलावर हो गए। इस दौरान दोनों लेपर्ड के बीच करीब 2 मिनट तक जमकर फाइट हुई। इसके बाद दोनों लेपर्ड जंगल की ओर चले गए।


यह भी पढ़ें

अब जयपुर से दिल्ली मात्र ढाई से 3 घंटे दूर, नए एक्सप्रेस वे पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी कारें

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघों से ज्यादा लेपर्ड की संख्या

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में लेपर्ड की संख्या 100 से ज्यादा है। रणथम्भौर की आरओपीटी, कुंडेरा, फलौदी और खंडार रेंज में लेपर्ड अच्छी तादाद में है। यहां पर्यटकों को टाइगर के साथ लेपर्ड की भी साइटिंग होती है।


यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले में आज बंद का ऐलान, सड़कों पर उतरेगी जनता; सुबह से नहीं खुली दुकानें


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग