21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar Bandh: सीकर बंद का असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा; अनशन के 100वें दिन निकाली आक्रोश रैली

Sikar Bandh Today: अभिभाषक संघ संघर्ष समिति की ओर से राज्य सरकार की ओर से सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला को निरस्त करने के विरोध में आज सीकर बंद है।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jun 19, 2025

Sikar-Bandh

सीकर बंद। पत्रिका फाइल फोटो

Sikar Bandh: अभिभाषक संघ संघर्ष समिति की ओर से राज्य सरकार की ओर से सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला को निरस्त करने के विरोध में आज सीकर बंद है। बंद के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सीकर बंद को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथमल जाखड़ के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई।

बंद के चलते सीकर में सुबह से ही दुकानें बंद रही। वहीं, वहीं, ऑटो चालकों ने भी बंद को समर्थन दिया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संघ की ओर से सपूर्ण न्यायिक कार्य का स्थगन रखा गया है। अच्छी बात ये रही कि आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, खाद, बीज व डेयरी आदि खुले रहे।

बंद के दौरान निकाली आक्रोश रैली

सीकर बंद को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथमल जाखड़ के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई। रैली कोर्ट के बाहर धरना स्थल से रवाना होकर कलेक्ट्रेट, स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची होते हुए जाट बाजार पहुंची, जहां सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम, युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लाम्बा सहित कई वक्ताओं, नेताओं, छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।

पुलिस प्रशासन अलर्ट

बंद के चलते सीकर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए। एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि बंद के दौरान जिलेभर में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल पार्टी, सिग्मा बाइक, पुलिस अधिकारियों सहित सभी थानाधिकारियों व पुलिस लाइन के जाब्ते, कोबरा टीम की अलग-अलग क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई।

अधिवक्ता सीकर संभाग व नीमकाथाना बहाल करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। धरने को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में आज सीकर बंद किया जा रहा है। अभिभाषक संघ सीकर के महासचिव नरेश कुमार भूकर ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू ने भी बंद को समर्थन दिया है, ऐेसे राहगीरों को शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

इन्होंने दिया समर्थन

बता दें कि अधिवक्ता सीकर संभाग व नीमकाथाना बहाल करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। धरने को आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में आज सीकर बंद का आहृवान किया गया। धरना स्थल पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी आए और लिखित में मंगलवार व बुधवार को समर्थन पत्र संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथमल जाखड़ को सौंपा।

समर्थन देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी, माकपा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई, एसएफआई, डीवाइएफआई, सीकर व्यापार संघ, अखिल भारतीय किसान सभा, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत), अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, नगर पालिका धोद, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रकोष्ठ, ऑटोरिक्शा चालक यूनियन सीटू, सीकर जिला थड़ी, हाथ ठेला मजदूर यूनियन, कांग्रेस किसान मोर्चा, महात्मा ज्योतिबा फुले जन जागृति विकास मंच, भीम सेना, डीएएसएफआई, सैन समाज सेवा समिति, वीर तेजा सेना राजस्थान शामिल है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस का बड़ा एक्शन… डोटासरा ने इन 17 पदाधिकारियों को थमाया नोटिस, जानें बड़ी वजह

संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि इधर राजस्थान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवभगवान नागा ने धरना स्थल पर पहुंचकर सीकर बंद का समर्थन पत्र दिया। अभिभाषक संघ सीकर ने सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन, शिक्षक संगठन, छात्र संगठन व आम जनता से जिला बंद को सफल बनाने अपील की है।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उदयपुर में पकड़ा लॉरेंस गैंग का गुर्गा, डॉन बनना चाहता था; हथियारों की करता था सप्लाई


यह भी पढ़ें: अब जयपुर से दिल्ली मात्र ढाई से 3 घंटे दूर, नए एक्सप्रेस वे पर 120 की रफ्तार से दौड़ेंगी कारें