बूंदी

कन्या महाविद्यालय के लिए भवन आवंटित

राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025-26 में स्वीकृत राजकीय कन्या महाविद्यालय डाबी को जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई भवन का आवंटन कर दिया गया।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
डाबी. कार्यालय कनिष्ट अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग डाबी।

डाबी. राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025-26 में स्वीकृत राजकीय कन्या महाविद्यालय डाबी को जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई भवन का आवंटन कर दिया गया।

नोडल प्राचार्या डॉ. अनीता यादव ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय डाबी हेतु जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई भवन के रूप में कार्यालय कनिष्ठ अभियंता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डाबी का आवंटन किया गया है। इस अस्थाई भवन का आवंटन महाविद्यालय के नए भवन का निर्माण होने तक किया गया है।

प्रभारी डॉ. संत कुमार मीणा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी प्रक्रिया चालू हैं। प्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 हैं। इच्छुक छात्राएं शीघ्र आवेदन करें। महाविद्यालय द्वारा अंतिम वरीयता एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 7 जुलाई को किया जाएगा। छात्राएं महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन एवं ईमित्र पर शुल्क 11 जुलाई 2025 तक जमा कर सकेंगी।

Also Read
View All

अगली खबर