बूंदी

लोकसभा अध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री कल बूंदी को देंगे 22 करोड़ के विद्युत विकास कार्यों की सौगात, ये होंगे लोकार्पण कार्यक्रम

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मोलाट रोड ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण पर 4 करोड़, मरडिया पर 4.95 करोड़, सिसोला पर 1.80 करोड़, ढाढ़ून पर 2.12 करोड़ तथा बालापुरा ग्रिड स्टेशन के निर्माण पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत आई है।

less than 1 minute read
Sep 23, 2025

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला तथा ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर बुधवार को बूंदी जिले को 22 करोड़ रुपए के विद्युत विकास कार्यों की सौगात देंगे।

जिले के विद्युत तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से वे 18 करोड़ की लागत से निर्मित 33 केवी के 5 ग्रिड सब-स्टेशनों तथा दो सहायक अभियंता कार्यालयों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 33 केवी के एक जीएसएस की आधारशिला भी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें

Baran: पार्वती नदी में डूबे किशोरों के शव बरामद, SDRF टीम ने किया ने रेस्क्यू

बिड़ला व नागर इस दौरान मोलाट रोड (तालेड़ा), मरडिया (हिंडोली), सिसोला (नैनवां), ढाढ़ून एवं बालापुरा (करवर) में नवनिर्मित 33/11 केवी ग्रिड सब-स्टेशनों एवं दबलाना व करवर में सहायक अभियंता कार्यालयों के नवनिर्मित भवनों का भी लोकार्पण करेंगे।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मोलाट रोड ग्रिड सब-स्टेशन के निर्माण पर 4 करोड़, मरडिया पर 4.95 करोड़, सिसोला पर 1.80 करोड़, ढाढ़ून पर 2.12 करोड़ तथा बालापुरा ग्रिड स्टेशन के निर्माण पर 2.50 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इसी प्रकार दबलाना सहायक अभियंता कार्यालय का निर्माण 1.32 करोड़ तथा करवर कार्यालय का निर्माण 1.31 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है। इन ग्रिड सब-स्टेशनों के निर्माण से 63.93 लाख यूनिट बिजली की वार्षिक बचत होगी।

इस अवसर पर 33 केवी सब-स्टेशन ग्वांर का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके निर्माण पर 3.90 करोड़ रुपए का व्यय संभावित है।

ये भी पढ़ें

Jaipur: जीवंत होगा वैष्णोदेवी धाम, 24 से 26 सितंबर तक 40 फीट ऊंचे त्रिकूट पर्वत पर होंगे मां के दिव्य दर्शन

Published on:
23 Sept 2025 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर