बूंदी

राजस्थान में 90 हजार स्कूली बच्चों की होगी सर्जरी, जानें क्यों?

Rajasthan News : बड़ी खबर। शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत करीब 90 हजार बच्चों के विभिन्न अंगों के ऑपरेशन होंगे। जानें क्या है मामला।

less than 1 minute read
File Photo

गुंजन बाकलीवाल
Rajasthan News : शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत करीब 90 हजार बच्चों की विभिन्न अंगों के ऑपरेशन होंगे। कोटा संभाग में 4 हजार 365 बच्चे चिन्हित किए गए, इनमें 2201 छात्राएं व छात्र 2164 छात्र शामिल है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शाला स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ये बच्चे ऑपरेशन के योग्य पाए गए थे। परीक्षण के आधार पर बच्चों के कटे होंठ, तालू का जबान से चिपका होना, दिल में छेद, मुड़े पैर और आंखों में समस्याओं का ऑपरेशन से सही किया जाएगा।

52 सवाल के जरिए परीक्षण

परीक्षण में राजस्थान के 75 लाख 26 हजार 312 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। सभी बच्चों ने एप के माध्यम से 52 सवालों का उत्तर दिया। परीक्षण में 90 हजार विद्यार्थियों को विभिन्न तरह की सर्जरी की जरूरत पाई गई। सर्वे में चार प्रकार की बीमारियों को सर्जरी में शामिल किया गया।

ऐसे होंगे ऑपरेशन

बच्चों के ऑपरेशन ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किए जाएंगे। यदि जिले में सर्जरी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है तो मेडिकल कॉलेज में सर्जरी होगी। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम या फिर आयुष्मान भारत योजना से लाभ दिलाया जाएगा।

Published on:
30 Jan 2025 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर