Speeding Truck Hits DSP Anil Joshi's Car: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे गिर गई और ट्रक भी पलट गया।
Bundi Accident News: बूंदी के तालेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस उप-अधीक्षक अनिल जोशी की सरकारी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार पलटकर सड़क से नीचे गिर गई और ट्रक भी पलट गया। इस हादसे में उपाधीक्षक अनिल जोशी, उनके गनमैन और ड्राइवर घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
रात करीब 11:00 बजे दुर्घटना बल्लोप के पास शेखावटी ढाबे के सामने हुई। पुलिस पुलिस उप-अधीक्षक अनिल जोशी सरकारी गाड़ी में बैठकर बूंदी से कोटा जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क से नीचे गिर गई और ट्रक भी पलट गया।
दुर्घटना में ट्रक चालक 30 वर्षीय राकेश पुत्र मोडूलाल ट्रक के नीचे दब गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे में घायल उपाधीक्षक अनिल जोशी, उनके गनमैन और ड्राइवर को तुरंत कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही तालेड़ा थाना अधिकारी अजीत बगडोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।