बुरहानपुर

बुरहानपुर की सरकारी कॉलेज में चल रही थी नकल, एसडीएम पहुुंची तो मचा हडक़ंप

BURHANPUR EXAM NEWS

less than 1 minute read
- दो नकलची पकड़ाएं
बुरहानपुर. जिले की शासकीय छत्रपति शिवाजी महाराज महाविद्यालय में चल रही भोज और डीएवीवी की बीएससी, एमए, बी-कॉम, बीए की परीक्षा में नकल का मामला सामने आया। एसडीएम ने पांच परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण कर दो परीक्षार्थियों को नकलक करते हुए पकड़ा। टॉयलेट में भी परीक्षार्थियों ने नकल छिपाई थी।
बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने बताया कलेक्टर के निर्देश पर परीक्षा केंद्र शासकीय छत्रपति शिवाजी महाराज महाविद्यालय पहुंची तो यहां पर परीक्षा में परीक्षार्थी नकल कर रहे थे। परीक्षा कक्ष में तो नकल मिली ही साथ ही टॉयलेट में भी नकल छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने ली तलाशी के दौरान टॉयलेट से भी नकल जब्त की।
Updated on:
29 Jul 2024 06:42 pm
Published on:
27 Jul 2024 10:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर