World Heritage Week : बुरहानपुर शाही किला देखने जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पर्यटकों को कोइ चार्ज नहीं देना पड़ा। हर साल की तरह इस साल भी सप्ताह में यह पहले दिन ही नि:शुल्क रहा।
World Heritage Week : विश्व धरोहरों को बढ़ावा देने के लिए 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह(World Heritage Week) का आयोजन शुरू किया गया है। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया गया है। खास बात ये है कि पहले दिन स्मारकों की एंट्री बिलकुल फ्री रही। इसी कारण बुरहानपुर शाही किला देखने जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पर्यटकों को कोइ चार्ज नहीं देना पड़ा। हर साल की तरह इस साल भी सप्ताह में यह पहले दिन ही नि:शुल्क रहा।
ऐतिहासिक शहर(World Heritage Week)में यहां की धरोहरें भी खासी प्राचीन है। आगरा का ताजमहल से जुड़ी यादे यहां शाही किले के रूप में मौजूद है। जिसे देखने के लिए देश विदेशी मेहमान आते हैं। यहां मुमताज का शाही हमाम खाना, दीवाने आम, दीवाने खास और यहां की ऊंचाई से ताप्ती तट देखते ही बनता है।