बुरहानपुर

चार माह से पेसा एक्ट मोबिलाइजरों को नहीं मिला मानदेय, हड़ताल की चेतावनी

PESA Act Mobilizers

less than 1 minute read

पेसा एक्ट: जिले की आदिवासी पंचायतों में पेसा एक्ट का क्रियान्वयन कराने के लिए लगे के मोबिलाइजरों को 4 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ। सीएम मोहन यादव द्वारा मानदेय बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा के बाद भी मानदेय नहीं बढऩे पर आक्रोशित पेसा मोबिलाइजरों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में विरोध दर्ज कराया। डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक को मुयमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सामूहिक हड़ताल करने की चेतावनी दी।

mp pesa act.

जिलाध्यक्ष जितेंद्र जामुंदे ने कहा कि अस्थाई कर्मी के रूप में जनपद पंचायत खकनार की 67 कर्मचारी पंचायत स्तर पर पेसा एक्ट में काम कर रहे है। 4 माह से मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ। जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। 4 हजार मासिक अल्प मानदेय पर मोबिलाइजर काम कर रहे है, जिसे मुयमंत्री मोहन यादव ने नवंबर 2024 में 8 हजार रुपए मानदेय बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसका पालन नहीं किया जा रहा है। प्रदेश सहित जिलेभर के पेसा मोबिलाइजरों की मांगों का निराकरण नहीं होने पर पेसा एक्ट के मोबिलाइजरों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर कामबंद हड़ताल की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर