कारोबार

Cryogenic OGS: लिस्टिंग से पहले ही 68% रिटर्न, 646 गुना सब्सक्राइब हुआ यह ₹47 का शेयर, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Cryogenic OGS IPO Allotment Status: क्रायोजेनिक ओजीएस के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ 647.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 10 जुलाई को इस शेयर की लिस्टिंग होनी है।

2 min read
Jul 08, 2025
क्रायोजेनिक ओजीएस के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। (PC: Pixabay)

Cryogenic OGS IPO Allotment Status: ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी क्रायोजेनिक ओजीएस के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है। मंगलवार को इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्मीद है। सोमवार को इस आईपीओ में पैसा लगाने का आखिरी दिन था। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, क्रायोजेनिक ओजीएस का आईपीओ 647.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

ये भी पढ़ें

Post Office की यह स्कीम ₹5 लाख के कर देगी ₹10 लाख, कितना भी लगा सकते हैं पैसा, जानें डिटेल

इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया है, वे अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद चेक कर सकते हैं कि उन्हें शेयर मिला या नहीं। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट या रजिस्ट्रार MUFG Intime India की वेबसाइट पर यह चेक किया जा सकता है। बीएसई की वेबसाइट का लिंक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx है। वहीं, रजिस्ट्रार की वेबसाइट का लिंक https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html है। आपको इन लिंक्स पर जाकर मांगी गई डिटेल भरनी है और आपको अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

IPO में 44 रुपये है शेयर की कीमत

क्रायोजेनिक ओजीएस के आईपीओ में शेयर प्राइस 44 से 47 रुपये के बीच है। यह 17.77 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 3.78 मिलियन इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई शेयर नहीं रखे गए।

ग्रे मार्केट में दिख रहा शानदार मुनाफा

ग्रे मार्केट में क्रायोजेनिक ओजीएस का शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। मंगलवार दोपहर यह शेयर ग्रे मार्केट में 32 रुपये के GMP पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह यह शेयर 68.09 फीसदी के प्रीमियम के साथ 79 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। 10 जुलाई को इस शेयर की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग होनी है।

क्या करती है कंपनी?

क्रायोजेनिक ओजीएस की स्थापना साल 1997 में हुई थी। यह एक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। यह कंपनी ऑयल, गैस, कैमिकल और इससे जुड़ी इंडस्ट्री के लिए फिल्ट्रेशन उपकरण बनाती है।

ये भी पढ़ें

Post Office की इस स्कीम से बेटी को मिलेंगे करीब 70 लाख रुपये, पढ़ाई और शादी की दूर हो जाएगी चिंता, जानें डिटेल

Published on:
08 Jul 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर