कारोबार

Gold Rate Today: सोने की कीमत में गिरावट, तनिष्क और कल्याण ज्वैलर्स में जानिए 24, 22, 18, 14 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Rate Today: उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। वहीं, चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखी जा रही है।

2 min read
Dec 17, 2025
सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। (PC: Pexels)

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखी जा रही है। वहीं, चांदी में जबरदस्त तेजी दिख रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। बुधवार दोपहर एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.19 फीसदी या 258 रुपये की गिरावट के साथ 1,34,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वायदा भाव इस समय 3.11 फीसदी या 6,143 रुपये की भारी तेजी के साथ 2,03,898 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

ये भी पढ़ें

Silver Price Forecast: क्या खत्म होने वाले हैं चांदी के ‘अच्छे दिन’, फिर आएगी पहले वाली गिरावट?

सोने का घरेलू हाजिर भाव

सोने के घरेलू हाजिर भाव की बात करें, तो इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने का रेट 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट सोने का रेट 1,29,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 20 कैरेट सोने का रेट 1,18,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट सोने का रेट 1,07,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट सोने का रेट 85,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कैरेटसोने का रेट
24 कैरेट₹1,32,710
22 कैरेट₹1,29,530
20 कैरेट₹1,18,120
18 कैरेट₹1,07,500
14 कैरेट₹85,600

तनिष्क में सोने का भाव

तनिष्क बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को 22 कैरेट सोना 1,23,700 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है। तनिष्क 18 कैरेट सोना 1,01,210 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है। वहीं, 24 कैरेट सोना 1,34,950 रुपये प्रति 10 ग्राम में बेच रहा है।

जोयालुक्कास में सोने का रेट

जोयालुक्कास में बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना 1,34,510 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। यहां 22 कैरेट सोना 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोना 1,00,880 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

ज्वैलर्स का नाम24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट14 कैरेट
तनिष्क₹1,34,950₹1,23,700₹1,01,210
जोयालुक्कास₹1,34,510₹1,23,300₹1,00,880
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स₹1,23,300₹1,00,880₹78,460
कल्याण ज्वैलर्स₹1,23,300

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में सोने का रेट

मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स में आज बुधवार को 22 कैरेट सोना 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। 18 कैरेट सोना 1,00,880 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है। वहीं, 14 कैरेट सोना 78,460 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है।

कल्याण ज्वैलर्स में सोने का रेट

कल्याण ज्वैलर्स में आज बुधवार, 17 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का रेट 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

ये भी पढ़ें

Silver Price Update: क्या ढाई लाख का जादुई आंकड़ा भी इस साल पार कर जाएगी चांदी?

Also Read
View All

अगली खबर