कारोबार

Dividend Stocks: हर शेयर पर 19 रुपये तक का सीधा फायदा, ये 8 कंपनियां बांट रहीं डिविडेंड, आपके लिए भी है कमाई का मौका

Dividend Stocks: कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेस ने हर शेयर पर 19 रुपये के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए 15 जुलाई रिकॉर्ड डेट तय की है।

2 min read
Jul 14, 2025
निवेशकों के लिए 8 शेयरों में डिविडेंड कमाई का मौका है। (PC: Pixabay)

Dividend Stocks: पहली तिमाही के नतीजे आने शुरू होते ही बड़ी संख्या में निवेशक डिविडेंड स्टॉक्स से कमाई के मौके तलाशने में लग गए हैं। आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर की कई कंपनियां निवेशकों को अच्छा-खासा डिविडेंट देती हैं। आप भी इन मौकों का फायदा उठा सकते हैं। 15 जुलाई कई कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है। अगर आपके पास रिकॉर्ड डेट तक कंपनी का शेयर है, तो आप डिविडेंड के योग्य होंगे।

ये भी पढ़ें

Post Office की कौन सी FD में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 लाख लगाएं तो कितना होगा मुनाफा?

क्या होता है डिविडेंड?

लिस्टेड कंपनियां हर तीन महीने में अपने वित्तीय नतीजे जारी करती हैं। ये नतीजे अप्रैल से जून, जूलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च महीने की अवधि के लिए जारी होते हैं। वित्तीय नतीजों में कंपनियां संबधित तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, प्रॉफिट या लॉस की जानकारी देती है। जब कंपनियों को अच्छा प्रॉफिट होता है, तो ये कंपनियां उसका कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में अपने निवेशकों को देती हैं। डिविडेंड में कंपनियां निवेशकों को हर शेयर पर कुछ रुपये प्रदान करती हैं। लेकिन ये रुपये उन्हीं निवेशकों को मिलते हैं, जिनके पास रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के शेयर होते हैं। कई निवेशक तिमाही नतीजों के दौरान रिकॉर्ड डेट से पहले डिविडेंड देने वाली कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं और डिविडेंड का फायदा उठाते हैं।

15 जुलाई इन कंपनियों के डिविडेंड के लिए है रिकॉर्ड डेट

कंपनी का नामडिविडेंड की रकम
IDBI बैंक2.1 रुपये का फाइनल डिविडेंड
कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेस 19 रुपये का फाइनल डिविडेंड
आदित्य बिरला रियल एस्टेट2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
ग्रिंडवेल नॉर्टन17 रुपये का फाइनल डिविडेंड
किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी6.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस6.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड
सेंट गोबेन2 रुपये का फाइनल डिविडेंड
विनाइल केमिकल7 रुपये का फाइनल डिविडेंड

एक दिन पहले खरीदने होंगे शेयर

भारत में शेयरों की ट्रेडिंग में T+1 सेटलमेंट सायकल फॉलो होता है। यानी शेयर खरीदने के 1 दिन बाद वह आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड में आता है। ऐसे में आप चाहते हैं कि रिकॉर्ड डेट तक आपके पास डिविडेंड वाली कंपनी का शेयर हो, तो आपको रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले वह शेयर खरीदना होगा। यानी अगर रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई है, तो आपको 14 जुलाई को ही शेयर खरीदने होंगे।

ये भी पढ़ें

Gold एक साल में कितना दे देता है रिटर्न? पिछले 10 साल के आंकड़ों से समझिए मुनाफे का गणित

Published on:
14 Jul 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर