रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में इजाफा हुआ है। उनकी नेट वर्थ 20 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।
Mukesh Ambani: वैश्विक व्यापार तनाव कम होने के बीच विदेशी निवेशकों के नए प्रवाह से मार्च के मध्य में बाजार में तेजी आई, जिससे भारतीय अमीरों की कुल नेटवर्थ में इजाफा हुआ है। एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 100 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री की है। वहीं दूसरे भारतीय अमीर गौतम अडानी दौलत के मामले में अंबानी से और भी दूर हो गए है।
ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में इजाफा हुआ है। उनकी नेट वर्थ 20 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। दरअसल, मार्च में 81 बिलियन डॉलर थी, जो कि अब 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में 16वें स्थान पर हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 106.1 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है।
मुकेश अंबानी के अलावा गौतम अडानी की दौलत में भी बंपर बढ़ोतरी हुई है। गौतम अडानी की नेट वर्थ 14.5 बिलियन डॉलर से बढ़कर 77.5 बिलियन डॉलर हो गई है। बता दें कि गौतम अडानी की पिछले साल जून में नेट वर्थ 120.8 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी।
वहीं Sun Pharmaceutical के दिलीप सांघवी और भारती एयरटेल के सुनील मित्तल की नेट वर्थ में भी इजाफा हुआ है। दोनों की नेट वर्थ 4.9 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। दिलीप सांघवी की नेट वर्थ 28.8 बिलियन डॉलर और सुनीत मित्तल की नेट वर्थ 27.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है।
World's Top Billionaires List के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क है। मस्क की नेट वर्थ 392.1 अरब डॉलर है। वहीं दूसरे नंबर पर अमेजन के जेफ बेजोस हैं। इनकी नेट वर्थ 204.3 अरब डॉलर है। जबकि तीसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग है। मार्क जुकरबर्ग की 191.9 अरब डॉलर है।