8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 लाख करोड़ के साम्राज्य को बनाने वाले की मौत, रिलायंस ब्रांड के पूर्व CEO ने छोड़ा अंबानी परिवार का साथ

Reliance Brands former President and CEO Death: रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ (CEO) दर्शन मेहता (Darshan Mehta) का बुधवार को 63 वर्ष की आयु में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Apr 11, 2025

Dashan Mehta Death: रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ (CEO) दर्शन मेहता (Darshan Mehta) का बुधवार को 63 वर्ष की आयु में अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से भारतीय रिटेल और फैशन इंडस्ट्री (Fashion Industry) में शोक की लहर दौड़ गई है। मेहता को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के 8 लाख करोड़ रुपये के साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता था। उन्हें ईशा अंबानी (Isha Ambani) का दाहिना हाथ कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने रिलायंस ब्रांड्स को भारत में लग्जरी और प्रीमियम रिटेल का पर्याय बनाने में उनकी दृष्टि को साकार किया।

रिलायंस ब्रांड्स की नींव से लेकर शिखर तक

दर्शन मेहता 2006 में रिलायंस ब्रांड्स के पहले कर्मचारी थे और 2008 से इसके प्रेसीडेंट और सीईओ के रूप में कार्यरत रहे। उनके नेतृत्व में कंपनी ने भारत में 85 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को पेश किया, जिनमें बरबेरी, वैलेंटिनो, वर्साचे, टिफनी एंड कंपनी, जिमी चू और मार्क्स एंड स्पेंसर जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, टॉमी हिलफिगर, ब्रूक्स ब्रदर्स और डीजल जैसे ब्रांड्स को भारतीय बाजार में स्थापित करने का श्रेय भी उन्हें जाता है। रिलायंस ब्रांड्स ने उनके मार्गदर्शन में 700 से अधिक स्टोर और 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ देश में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की।

ईशा अंबानी के साथ साझेदारी

ईशा अंबानी, जो रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक हैं, के साथ दर्शन मेहता की साझेदारी ने कंपनी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। मेहता को ईशा का राइट हैंड इसलिए कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने न केवल उनके विजन को लागू किया, बल्कि रणनीतिक फैसलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ईशा के नेतृत्व में रिलायंस रिटेल ने किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और लग्जरी रिटेल में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल की, और मेहता इस यात्रा में उनके सबसे भरोसेमंद सहयोगी रहे। उनकी सूझबूझ और अनुभव ने जियो वर्ल्ड प्लाजा जैसे प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशन को वास्तविकता में बदलने में मदद की।

चार्टर्ड अकाउंटेंट से रिटेल दिग्गज तक

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट, मेहता ने अपने करियर की शुरुआत त्रिकाया ग्रे एडवरटाइजिंग में सीनियर एक्जीक्यूटिव के रूप में की थी। बाद में, रिलायंस ब्रांड्स में शामिल होने के बाद उन्होंने रिटेल इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी सालाना सैलरी 2020-21 में 4.89 करोड़ रुपये थी, जो उनकी योग्यता और योगदान का प्रमाण है।

उद्योग जगत में शोक

दर्शन मेहता के निधन पर उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है। रिलायंस रिटेल ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा, "दर्शन मेहता ने भारतीय रिटेल को नया आयाम दिया। उनकी कमी हमेशा खलेगी।" उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। दर्शन मेहता की विरासत रिलायंस ब्रांड्स और भारतीय रिटेल इंडस्ट्री में लंबे समय तक जीवित रहेगी। उनके नेतृत्व ने न केवल कंपनी को आर्थिक सफलता दिलाई, बल्कि भारत को वैश्विक फैशन और लग्जरी रिटेल के नक्शे पर भी स्थापित किया।

ये भी पढ़ें: तेज आंधी-तूफान के साथ दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की चेतावनी