कारोबार

Post Office RD से 10 साल में पाएं 20 लाख रुपये, आपको रोजाना सिर्फ इतने रुपये की करनी होगी बचत

Post Office RD Return: पोस्ट ऑफिस आरडी में लोन की भी सुविधा मिलती है। आप अकाउंट खुलने के 1 साल बाद या 12 मंथली डिपॉजिट के बाद खाते में जमा पैसे के 50 फीसदी के बराबर रकम का कर्ज ले सकते हैं।

2 min read
Jan 02, 2026
पोस्ट ऑफिस आरडी में हर महीने निवेश करना होता है। (PC: AI)

Post Office RD Return: सरकार ने जनवरी से मार्च तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें तय कर दी हैं। इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर बेहतर ब्याज दरें मिलती रहेंगी। सरकार हर तीन महीने में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय करती हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में अकाउंट खुलवाने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस पर अभी 6.7% ब्याज दर मिल रही है। आइए इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें

Gold Silver Price Today: सोने ने फिर खाई पलटी, चढ़ गए भाव, चांदी में जबरदस्त तेजी, जानिए लेटेस्ट कीमतें

महंगाई को मात देने वाला रिटर्न

अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत को किसी सुरक्षित निवेश विकल्प में डालना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस आरडी एक अच्छा विकल्प है। यहां आपको महंगाई को मात देने वाला रिटर्न मिल रहा है। इस योजना में आप न्यूनतम 100 रुपये महीना जमा करा सकते हैं। वहीं, कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। इस स्कीम में कोई भी भारतीय वयस्क नागरिक अपना खाता खुलवा सकता है। आप यहां सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं या तीन वयस्क तक मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, नाबालिग के नाम पर अभिभावक भी खाता खुलवा सकते हैं।

Post Office RD में मैच्योरिटी अवधि

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। इस अवधि को आप 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं।

Post Office RD में लोन की भी है सुविधा

आप इस स्कीम में निवेश करते हुए लोन भी ले सकते हैं। निवेशक स्कीम में खाता खुलने के 1 साल बाद या 12 मंथली डिपॉजिट करने के बाद अकाउंट में जमा पैसे के 50% के बराबर रकम का लोन ले सकते हैं।

विवरणराशि / समय
प्रतिदिन की बचत400 रुपये
मासिक निवेश12,000 रुपये
कुल निवेश अवधि10 वर्ष
कुल जमा राशि14,40,000 रुपये
अनुमानित ब्याज6,10,248 रुपये
मैच्योरिटी पर कुल रकम20,50,248 रुपये

पोस्ट ऑफिस आरडी से कैसे पाएं 20 लाख रुपये?

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी से 10 साल में 20 लाख रुपये पाना चाहते हैं, तो आपको 400 रुपये रोजाना बचाने होंगे। यानी आपको अपनी सैलरी में से हर महीने 12,000 रुपये की बचत करनी होगी। यह बचत आपको हर महीने पोस्ट ऑफिस आरडी में इन्वेस्ट करनी है। पांच साल बाद आपको मैच्योरिटी अवधि को 5 साल के लिए और बढ़ाना होगा। इस तरह 10 साल में आपके पास कुल 20,50,248 रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें 14,40,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 6,10,248 रुपये ब्याज आय होगी।

ये भी पढ़ें

How to Start Business: शुरू करना चाहते हैं अपना स्टार्टअप तो देर कैसी? जान लें पूरी प्रोसेस

Also Read
View All

अगली खबर