छतरपुर

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में दर्शन करने जा रहे परिवार की गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट, बच्ची सहित 3 की मौत

Bageshwar Dham: खजुराहो एयरपोर्ट के पास पहले पेड़ से टकराई बोलेरो और फिर डिवाइडर से, बच्ची सहित 3 की मौत, 7 घायल..।

less than 1 minute read
Jul 16, 2024

Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में एक भयंकर सड़क हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा खजुराहो एयरपोर्ट के पास उस वक्त हुआ जब बोलेरो गाड़ी से एक परिवार बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर डिवाइडर से। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।

बागेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहा था परिवार

गाड़ी में सवार राजेश कुमार रजक निवासी मंडला ने बताया कि वे सभी लोग डिंडोरिया से ग्राम बराचौक समारोह में आए थे और यहां से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही तीन-चार किलोमीटर आगे निकले तो खजुराहो एयरपोर्ट के पास बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 11बीए 9299 अनियंत्रित हो गई और पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर रोड के डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसा होते ही चीख पुकार मच गई, रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद के लिए आगे आए। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान पान बाई रजक, सृष्टि रजक (12 साल) और आनंद रजक (19 साल) के तौर पर हुई है। पान बाई और सृष्टि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि आनंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

Updated on:
16 Jul 2024 09:19 pm
Published on:
16 Jul 2024 09:18 pm
Also Read
View All
स्वास्थ्य शिविरों के नाम पर शहर में ठगी का संगठित खेल, मरीजों को डराकर महंगे निजी हायर सेंटर रेफर करने का बन चुका है पूरा मॉडल

हाई-टेक ट्रैफिक पार्क: बच्चों और युवाओं के लिए सडक़ सुरक्षा और मनोरंजन का अनोखा केंद्र, आज होगा शुभारंभ

MP के इस ऐतिहासिक शहर में मिला 500 साल पुराना खजाना, लूटने उमड़ा पूरा गांव

सागर-कबरई फोरलेन निर्माण की आड़ में जिले में मुरम का संगठित अवैध उत्खनन, बिना लीज और अनुमति कंपनियां कर रहीं करोड़ों की खनिज चोरी

छतरपुर में सात दिवसीय विरासत कला उत्सव का शुभारंभ, पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया के कबीर भजन ने मंत्रमुग्ध किया

अगली खबर