Pandit Dhirendra Shastri: हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- जो आपने लोगों की सुरक्षा न कर पाएं, ऐसी जगह जाने से बचें...।
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरन्द्र शास्त्री ने यूपी के हाथरस में हुए हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाथरस हादसे का जिक्र करते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि जो अपने लोगों की सुरक्षा न कर पाये ऐसी जगह लोगों को जाने से बचना चाहिए। बता दें कि हाथरथ हादसे में ग्वालियर की रहने वाली महिला रामश्री की भी भगदड़ में मौत हो गई थी। रामश्री आसपड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ भोले बाबा का सत्संग सुनने के लिए हाथरस गई थी।
हाथरस हादसे को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बिना किसी का नाम लिए सबकुछ कह दिया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मैंने कभी नहीं सुना कि जूता पहनकर सत्संग किया जाता है। जो घटना हाथरस में घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो अपने लोगों की सुरक्षा न कर पाये, ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए।
4 जुलाई को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 28 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर धाम आने वाले भक्तों से भी उन्होंने अपील की थी कि भक्त धाम न आएं बल्कि अपने घरों में वृक्षारोपण व हनुमान चालीसा का पाठ कर उनका जन्मदिन मना लें। अपने 28वें जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि देखा बुरा मत मानना…जब मंदिर में मंदिर की मूर्ति से ज्यादा पुजारी पुजने लगते हैं तो उस देश में अंधविश्वास अधिक बढ़ जाता है। 28वें जन्मदिन पर हमारा यही संकल्प है कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान इस तीन की चर्चा को लेकर पैदल यात्राएं करेंगे। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए और तेजी से कार्य करेंगे। वहीं शादी को लेकर उन्होंने हंसते हुए कहा कि उम्र तो घट रही है, लेकिन शादी तो बुढ़ापे में भी हो सकती है। जल्द ही ब्याह होगा।