छतरपुर

छतरपुर नगरपालिका की ऐतिहासिक उपलब्धि: स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर 18वीं रैंक, खजुराहो को 14 वीं

नगरपालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 18वीं रैंक, मध्यप्रदेश में 50 हजार से 3 लाख आबादी वाली श्रेणी में 18वां स्थान और सागर संभाग में इसी श्रेणी में तृतीय स्थान हासिल किया है।

3 min read
Jul 18, 2025
छतरपुर नगरपालिका टीम

स्वच्छता के क्षेत्र में छतरपुर नगरपालिका ने इस वर्ष एक नया इतिहास रच दिया है। छतरपुर नगरपालिका ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। नगरपालिका ने राष्ट्रीय स्तर पर 18वीं रैंक, मध्यप्रदेश में 50 हजार से 3 लाख आबादी वाली श्रेणी में 18वां स्थान और सागर संभाग में इसी श्रेणी में तृतीय स्थान हासिल किया है।

बीते वर्षों की रैंकिंग पर नज़र

छतरपुर नगरपालिका ने बीते कुछ वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार सुधार किया है।

2020 में राष्ट्रीय रैंकिंग में छतरपुर का स्थान 157वां था।

2021 में सुधार करते हुए छतरपुर 132वें स्थान पर पहुंचा।

2022 में छतरपुर की रैंकिंग 105 रही।

2023 में छतरपुर राष्ट्रीय स्तर पर 89वें स्थान पर पहुंचा।

2024 में छतरपुर ने सबसे बड़ा सुधार करते हुए 18वीं राष्ट्रीय रैंक हासिल कर ली।

यह आंकड़े बताते हैं कि छतरपुर ने मात्र चार वर्षों में स्वच्छता के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है।

मेहनत और नवाचार का मिला फल

1 अप्रेल 2024 से 31 मार्च 2025 तक चले स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा, स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, रविंद्र तिवारी और पूरी स्वच्छता शाखा की टीम ने अथक प्रयास किए। नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, कचरा रीसाइक्लिंग, थ्री आर की अवधारणा पर आधारित नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ के तहत बनाए गए आकर्षक आइटम और शहर के सौंदर्यीकरण जैसे प्रयासों ने इस सफलता में निर्णायक योगदान दिया।कचरा निपटान और डर्टी स्पॉट हटाने से बड़ा सुधारनगरपालिका ने शहर के डर्टी स्पॉट हटाने, सड़क किनारे कचरा फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने और कचरा निपटान व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया। मार्च में आई सर्वेक्षण टीम ने इन कार्यों की सराहना की और जनता से सकारात्मक फीडबैक प्राप्त हुआ। परिणामस्वरूप 12500 अंकों की रैंकिंग में छतरपुर नगरपालिका ने 10276 अंक प्राप्त किए, जो अब तक के सर्वाधिक हैं।

नेतृत्व और सामूहिक प्रयास की सराहना

सीएमओ माधुरी शर्मा ने इस उपलब्धि पर सभी नागरिकों, पार्षदों, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडरों, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों और सफाई मित्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा वर्ष 2023 में 89वीं रैंक से सीधे 18वीं रैंक तक की छलांग लगाना पूरे छतरपुर के लिए गर्व की बात है। यह पूरी टीम और शहरवासियों के सहयोग से संभव हो सका है। आगे भी हम स्वच्छता के नए मानक स्थापित करने का प्रयास जारी रखेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा, सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व, समर्पण और रणनीतिक दृष्टिकोण के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हो सकी है। छतरपुर की इस पहचान को बनाए रखने के लिए हम और भी योजनाएं लागू करेंगे।भविष्य में और बेहतर करने का संकल्प

छतरपुर नगरपालिका ने इस उपलब्धि को एक पड़ाव मानते हुए भविष्य में कचरा प्रबंधन, रीसाइक्लिंग और शहर के सौंदर्यीकरण को और सशक्त करने का संकल्प जताया है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले वर्षों में न केवल रैंकिंग को बनाए रखने बल्कि उसे और बेहतर करने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।छतरपुर की यह सफलता इस बात का उदाहरण है कि जब प्रशासन, जनप्रतिनिधि और नागरिक मिलकर प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। स्वच्छता में यह ऐतिहासिक उपलब्धि छतरपुर को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान देती है।

सिटी रिपोर्ट कार्ड स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25

मापदंड                         उपलब्धि

घर-घर कचरा संग्रहण             91%कचरे का स्रोत पर पृथक्करण 75%

कचरा उत्पादन बनाम प्रसंस्करण 100%डंपसाइट का सुधार (रीमेडिएशन)7%

आवासीय क्षेत्रों की सफाई 100%बाज़ार क्षेत्रों की सफाई 100%

जलाशयों की सफाई75%सार्वजनिक शौचालयों की सफाई 100%

यूएलबी (नगरपालिका) का प्रदर्शन – एसएस 2024-25(अधिकतम अंक: 12500)

स्कोर विवरण             प्राप्त अंक

प्रमाणन (अधिकतम 2500 अंक) 1200 अंकफेज 1 व 2 – ओडीएफ 1500 अंक

फेज 3 व 4 – मुख्य सूचकांक 7919.67 अंक

कुल अंतिम स्कोर 10,276.00 अंक

जिले के निकायों की ये है स्थिति

नेशनल रैंकस्टेट रैंकनगरीय निकाय का नामस्कोर
1818छतरपुर10276
1428खजुराहो10080
171139बड़ामलहरा9164
219166राजनगर8961
228172बकस्वाहा8930
230174गढ़ीमलहरा8926
247189लवकुशनगर8833
284246नौगांव8454
285296बिजावर8195
303425सटई8095
310437हरपालपुर8034
319481चंदला7997
353656बारीगढ़7891
355585महाराजपुर7178
Published on:
18 Jul 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर