छतरपुर

70 प्लस बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाना बना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती, अब तक सिर्फ 51 प्रतिशत ही पूरा हो सका लक्ष्य

ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति कहीं अधिक खराब है। छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र में 11582 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक मात्र 5100 कार्ड ही बन पाए हैं।

2 min read
Apr 08, 2025
आयुष्मान केंद्र जिला अस्पताल छतरपुर

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच देने के उद्देश्य से शुरू किए गए आयुष्मान कार्ड अभियान में स्वास्थ्य विभाग को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। योजना की गंभीरता और महत्व के बावजूद बुजुर्गों तक योजना की पहुंच बेहद सीमित है, जिससे अब तक जिले में कुल लक्ष्य का सिर्फ 51.52 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो पाया है।

शहरी क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक, ग्रामीण क्षेत्र अपेक्षाकृत बेहतर

ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति कहीं अधिक खराब है। छतरपुर नगर पालिका क्षेत्र में 11582 कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक मात्र 5100 कार्ड ही बन पाए हैं। नपा की पूरी टीम प्रयासरत है, फिर भी गति संतोषजनक नहीं है। वहीं पूरे जिले में 91788 कार्ड बनाए जाने हैं, जिनके विरुद्ध अब तक 47016 कार्ड ही बन सके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बुजुर्गों के परिजन खासतौर पर बहू-बेटे उन्हें केंद्र तक लाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं,जिससे कार्ड बनवाना मुश्किल हो रहा है।


नगर पालिका का लकी ड्रा ऑफर भी नहीं बना आकर्षण का केंद्र


बुजुर्गों को कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करने हेतु नगर पालिका ने एक विशेष लकी ड्रा स्कीम शुरू की है। इसके तहत यदि कोई व्यक्ति 50 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाता है, तो उसे एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर समेत 50 तरह के उपहार देने का वादा किया गया है। बावजूद इसके, प्रयासों को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है।

तीन विभागों की टीम मैदान में, नोटिस जारी, फिर भी हालात जस के तस

कार्ड बनाने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत की टीमों को संयुक्त रूप से जिम्मेदारी सौंपी है। टीएल बैठक में कई बीएमओ और जनपद सीईओ को नोटिस भी दिए जा चुके हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है।
ब्लॉकवार स्थिति

ब्लॉक लक्ष्य बने कार्ड

ईशानगर 11488 4852
बड़ामलहरा 8898 5739
बिजावर 8224 5860
बकस्वाहा 4935 3081
गौरिहार 9243 5785
लवकुश नगर 10640 4597
नौगांव 14391 6151
राजनगर 12487 5696


इनका कहना है


70 प्लस बुजुर्गों के कार्ड बनाना वास्तव में एक चुनौती है। परिवार के सदस्य खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। फिर भी हमारा लक्ष्य टारगेट पूरा करना है और हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सभी पात्र बुजुर्गों को योजना का लाभ मिले।
एसके प्रजापति, प्रभारी सीएमएचओ

Published on:
08 Apr 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर