छतरपुर

कैमरा देखते ही बीजेपी के मंत्री को याद आया नियम, video देखें

mp news: बाइक पर ट्रिपलिंग करते मंत्री का वीडियो कैमरे में कैद, कैमरा देखते ही बाइक पर पीछे बैठे बीजेपी नेता को उतारा...

less than 1 minute read
Oct 17, 2025
after seeing camera bjp minister Dilip Ahirwar get reminds of traffic rule

mp news: मध्यप्रदेश के छतरपुर में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। जैसे ही मंत्री जी ने मीडिया का कैमरा देखा तो उन्हें तुरंत ट्रैफिक नियम याद आ गया और उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारने की कोशिश की लेकिन तब कैमरा सब कैप्चर कर चुका था। पूरा मामला छतरपुर जिले के चंदला का है जहां गुरूवार को स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार दशहरा मिलन समारोह और व्यापारियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

हाथी पर हमला करने टाइगर ने लगाई 5 फीट ऊंची छलांग, देखें वीडियो

कैमरा देखते ही मंत्री को याद आया नियम

चंदला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को दशहरा मिलन समारोह और व्यापारियों ने सम्मेलन का आयोजन किया था इस आयोजन में स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार भी पहुंचे थे। लेकिन कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री जी ट्रैफिक के नियम तोड़ते कैमरे में कैद हो गए। दरअसल कार्यक्रम के बाद मंत्री बाइक पर नगर की ओर जो रहे थे। जिस बाइक पर मंत्री दिलीप अहिरवार बैठे थे उस पर तीन लोग सवार थे और जब मीडिया का कैमरा मंत्री अहिरवार ने देखा तो उन्हें ट्रैफिक नियम की याद आई और उन्होंने तुरंत बाइक पर पीछे बैठे भाजपा के मंडल अध्यक्ष गौरव दीक्षित को बाइक से उतार दिया।

हेलमेट लगाने के बारे में पूछा तो चल दिए पैदल

बाइक पर पीछे बैठे भाजपा के मंडल अध्यक्ष को बाइक से उतारने के बाद जब पत्रिका संवाददाता ने मंत्री दिलीप अहिरवार से कहा कि हेलमेट भी लगा लेते तो वो मुस्कुराते हुए बाइक से उतरे और फिर कार्यकर्ताओं के साथ पैदल रवाना हो गए। ये पूरा घटना क्रम वीडियो में कैद हुआ है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें

DSP हिना खान ने आंखों में आंखें डालकर लगाया जय श्री राम का नारा तो पसरा सन्नाटा, देखें वीडियो

Published on:
17 Oct 2025 04:10 pm
Also Read
View All
छत्रसाल चौराहा बना ‘सिटी का चोक प्वाइंट’: सिग्नल बंद, अव्यवस्थित पार्किंग, ई-रिक्शा की मनमानी और अतिक्रमण से दिनभर जाम… ट्रैफिक सुधार के सारे प्रयास धरे रह गए

पन्ना नेशनल पार्क में मुख्यमंत्री ने 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई, ऑनलाइन बुकिंग न होने पर अब नहीं छूटेगी सफारी

अब दो दिन यहां से चलेगी MP सरकार, लाड़ली बहनों को भी जारी होगी अगली किस्त

2043 मीट्रिक टन यूरिया की रैक पहुंची, रविवार को भी होगा वितरण

आदिवर्त संग्रहालय में स्थापित गुरुकुल में नई पीढ़ी को मिलेगी मध्यप्रदेश की लोक कला, शिल्प और संगीत की सीख, मुख्यमंत्री कल करेंगे लोकार्पण

अगली खबर