छिंदवाड़ा

Amarwara By-Election : कभी कमलनाथ का लाड़ला हुआ करता था ये भाजपा प्रत्याशी, रॉयल फैमिली से है कनेक्शन

Amarwara By-Election : कमलेश शाह हर्रई जागीर राज घराने से आते हैं। अमरवाड़ा विधानसभा छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। ये विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। राजवंश का होने के कारण कमलेश शाह को यहां से खासा समर्थन मिलता है। यही कारण है कि वो साल 2013 से अमरवाड़ा के विधायक रहे हैं।

3 min read

Amarwara By-Election :मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले ( Chhindwara District ) के अंतर्गत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा ( Amarwara Assembly ) सीट पर उपचुनाव होना है। चुनाव को लेकर भाजपा की ओर चुनावी मैदान में उतारे गए प्रत्याशी कमलेश शाह ( BJP Candidate Kamlesh Shah ) ने 18 जून को नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) और प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दायर ( BJP Candidate Nomination ) करने के बाद मीडिये से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सबसे पहले मैं छिंदवाड़ा की जनता का आभार प्रकट करता हूं। जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को 1 लाख से अधिक वोटों से जिताया। इस जीत में अमरवाड़ा की जनता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मैं अमरवाड़ा की जनता से बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयी बनाने की भी अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि 'मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा का विजयी रथ लगातार बढ़ता रहेगा।

गौरतलब है कि, कमलेश शाह हर्रई जागीर के राज घराने से आते हैं। वो साल 2013 से अमरवाड़ा के विधायक रहे। अमरवाड़ा विधानसभा छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी बाहुल्य इलाका है। ये विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है। राजवंश का होने के कारण कमलेश शाह को यहां से खासा समर्थन मिलता है। यही कारण है कि वे साल 2013 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव मे कमलेश शाह 25,000 से ज्यादा मतों से जीते थे। अगर वे ये उपचुनाव जीत लेते हैं तो मोहन सरकार उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उम्मीदवार भी मैदान में

भाजपा के साथ साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है। देवरावेन ने इस साल लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। उन्हें इस चुनाव में 50 हजार वोट मिले थे। यह राजनीतिक दल मनमोहन शाह बट्टी ने बनाया था। स्व. मनमोहन शाह बट्टी अमरवाड़ा से विधायक भी थे। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जहां स्व. मनमोहन शाह की बेटी मोनिका बट्टी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था तो वहीं गोंडवाना से देव रावेंद्र भलावी ने चुनाव लड़ा और 20 हजार के करीब वोट हासिल किए। 2024 लोकसभा चुनाव में भी गोंडवाना पार्टी को पूरे जिले से 50 हजार से ज्यादा वोट मिले थे।

तो इसलिए पूरे देश की है इस सीट पर नजर

अमरवाड़ा विधानसभा सीट पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के अंतर्गत आता है। इसलिए यहां होने वाले उपचुनाव पर प्रदेश भर की निगाहें हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कई संभावित दावेदारों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक उम्मीदवार प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

नामांकन प्रक्रिया जारी, 10 जुलाई को होंगे चुनाव

उपचुनाव के लिए अब एक महीने का भी समय नहीं बचा है। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 21 जून को नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 24 जून को नामंकन पत्रों की समीक्षा होगी। इसके बाद 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है। वहीं, मतदान 10 जुलाई को होगा और चुनाव के परिणाम 13 जून को आएंगे।

Updated on:
19 Jun 2024 11:23 am
Published on:
19 Jun 2024 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर