छिंदवाड़ा

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा के कमलेश शाह के सामने कांग्रेस के धीरेनशा

Amarwara By-Election: अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा, भाजपा ने कमलेश शाह को बनाया है उम्मीदवार,

2 min read

Amarwara By-Election: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा के कमलेश शाह के मुकाबले कांग्रेस ने भी धीरेनशा इवनाती को चुनावी मैदान में उतारा है। धीरेनशा इवनाती अमरवाड़ा में कांग्रेस का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि धीरेनशा इवनाती ऐसे प्रत्याशी हैं जो भाजपा के साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वोट बैंक में भी सेंध लगा सकते हैं।

कौन हैं धीरेनशा इवनाती ?

कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए धीरेनशा इवनाती दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं और आंचल कुंड धाम दरबार के कर्ताधर्ता सुखदेव दादा के बेटे हैं। आंचलकुंड दरबार का आदिवासी समाज में काफी प्रभाव है। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने आंचल कुंड धाम से विजय संकल्प अभियान का शंखनाद किया था। अब इसी दरबार में ही कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी तलाशा है।

अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

अमरवाड़ा उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है। इसमें एक तरफ भाजपा के कमलेश शाह हैं जो कि राजपरिवार से आते हैं और तीन बार विधायक रह चुके हैं। तो वहीं कांग्रेस की ओर से धीरेनशा इवनाती हैं जो आंचल कुंड दरबार से आते हैं। इसी बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देव रावेन भलावी ने भी बुधवार को नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में दस्तक दे दी है। बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Pandit Pradeep Mishra Controversy: एक और विवादित बयान, जानिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने क्या कह दिया

Updated on:
19 Jun 2024 07:18 pm
Published on:
19 Jun 2024 07:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर