encroachment remove campaign: छिंदवाड़ा में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय हुआ कि अतिक्रमण हटाने की सख्त मुहिम फिर शुरू होगी। सड़क किनारे अतिक्रमण, अवैध होर्डिंग और कब्जों पर रोज़ाना कार्रवाई होगी।
encroachment remove campaign: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर शहर में फिर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। इस संबंध में नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने बैठक हुई। बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके, निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन, यातायात प्रभारी राकेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि ऐसे वाहन जो सडक़ पर खड़े हो रहे है, उन पर लगातार चालानी कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को विद्युत कनेक्शन न दिए जाए। इसके साथ ही पूर्व में दिए विद्युत कनेक्शन भी काटे जाए। विभिन्न अवसरों पर शहर के डिवाइडर के बीच में अवैध रूप से होर्डिंग एवं लेक्स लगाए जा रहे हैं। इन्हें लगातार हटाने एवं इन पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस के संयुक्त दल ने जनपद कार्यालय के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सडक़ पर लगी दुकानों को हटाया गया। इसके साथ ही स्थाई बने चबूतरों को भी देर शाम तक तोड़ा गया। दोपहर को प्रारंभ हुई कार्रवाई में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन ने अतिक्रमण हटाओ दल का नेतृत्व किया।
इस दौरान दुकानदारों को पुन इन स्थानों पर सडक़ों पर दुकान न लगाने के निर्देश दिए गए। कार्रवाई में निगम सहायक आयुक्त मीना कोरी, उपयंत्री शशांक शाह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह कार्यवाही प्रतिदिन शहर के विभिन्न बाजारों, मार्गों एवं मुय मार्गों पर की जाएगी।
बैठक में नगर निगम महापौर अहके ने शहर में नए हॉकर्स जोन बनाने के लिए स्थान चिन्हित करने की बात कहीं। बैठक में कार्यवाही के स्थान एवं दिनांक निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। शहर के सभी मुख्य सडक़ों एवं बाजारों में नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त कार्यवाही करेंगे।
इस दौरान बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना एवं मनोज कुशवाह भी उपस्थित रहे।