चित्तौड़गढ़

Chittorgarh News: अब नहीं किताबें पढ़ने का चलन मोबाइल पर ही मिल रहे विकल्प

Chittorgarh News: आजकल यूथ अपनी फेवरेट बुक्स पढ़ने के लिए भी मोबाइल का सहारा ले रहे हैं।

2 min read

चित्तौड़गढ़।एआई और आधुनिक तकनीक आने के बाद यंगस्टर्स डेली रूटीन के काम मोबाइल पर एक क्लिक में ही कर रहे हैं। ऐसे में आजकल यूथ अपनी फेवरेट बुक्स पढ़ने के लिए भी मोबाइल का सहारा ले रहे हैं। पुस्तक प्रेमियों के लिए ऑनलाइन बुक सब्सक्रिप्शन बेहतरीन ऑप्शन बन गया है।

वहीं किसी को गिफ्ट देने के लिए भी यूथ ऑनलाइन सब्सर्क्रिप्शन लेकर पुस्तक प्रेमियों को उपयोगी उपहार दे रहे हैं। मैगजीन, शॉर्ट स्टोरी बुक्स, नॉवेल, कार्टून बुक, इकोनॉमिक्स और फिनेस सहित कई बुक्स को कहीं भी पढ़ रहे हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई ऑप्शन हैं।

जहां पढ़ने के लिए ई-बुक्स का भंडार मिल रहा है। ट्रेवलर्स, बुजुर्ग, विद्यार्थी, गृहणियां, जॉब करने वाले सभी बुक्स को साथ में कैरी करने के बजाय अब मोबाइल से ई-बुक्स ही पढऩा पसंद कर रहे हैं।

मोबाइल में कहीं भी पढ़ सकते हैं

मैगजीन, शॉर्ट स्टोरी बुक्स, नॉवेल, कार्टून बुक, इकोनॉमिक्स और फिटनेस सहित कई बुक्स को मोबाइल में कहीं भी पढ़ सकते हैं। अलग-अलग विषयों पर किताबें बस एक क्लिक में ऑनलाइन मिल जाती है। इससे समय की भी बचत होती है। -गिरीश शर्मा, मधुवन कॉलोनी

सब्सक्रिप्शन लेने से बुक्स का भंडार

एक बार सब्सक्रिप्शन लेने से बुक्स का भंडार मोबाइल में ही मिल जाता है। बार-बार बुक्स खरीदने की जगह बस एक क्लिक में ही अपनी पसंदीदा बुक सामने ही मिल जाती है। ऐसे में जब भी समय मिलता है तब बुक पढऩा और भी आसान हो जाता है। -मुकेश खण्डेलवाल, शंभूपुरा

ई बुक्स पढ़ना ज्यादा आसान

वर्तमान दौर में लाइब्रेरी जाने या बुक खरीदने और साथ में कैरी करने के बजाय ई बुक्स पढ़ना ज्यादा आसान हो गया है। साथ ही अपने मित्रों को उपहार देने के लिए भी ई बुक्स अच्छा विकल्प बन रहा है। -लाभचंद माली, देहली गेट

Published on:
20 Sept 2024 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर