Chittorgarh Sanwariya Seth Mandir: कृष्णधाम सांवलियाजी का भंडार बुधवार को खोला, जिसमें प्रथम चरण में बुधवार को चार करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती की गई। गणना अभी बाकी है।
Sanwariya Seth Temple: कृष्णधाम सांवलियाजी का भंडार बुधवार को खोला, जिसमें प्रथम चरण में बुधवार को चार करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती की गई। गणना अभी बाकी है। राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, सीईओ राकेश कुमार व बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में भंडार खोला। पहले दिन चार करोड़ साठ लाख 41 हजार रूपए गिने गए। इसके बाद गणना रोक दी गई। बड़ी मात्रा में नोटों एवं चिल्लर और भंडार के सोने चांदी एवं भेंट कक्ष व कार्यालय के सोने चांदी एवं नगदी का विवरण भी शेष है। इस दौरान भदेसर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, प्रभारी मनोहरलाल शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह, मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, संजय मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा आदि मौजूद थे। ओसरा पुजारी ने भैरूदास वैष्णव ने भगवान का विशेष शृंगार किया। गुरुवार को अमावस्या पर देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी होगी।
कुंरातिया श्याम मंदिर का दानपात्र बुधवार को खोला गया, जिसमें से दो लाख 92 हजार रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई। मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की मौजूदगी में दानपात्र खोल कर भेंट राशि की गणना की जो दो लाख 92 हजार 290 रुपए निकली। इसके साथ ही एक जोडी चांदी के पायजेब एवं एक रजत से निर्मित अफीम का डोडा भी प्राप्त हुआ।
भादसोड़ा. कस्बे के प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भंडार कमेटी पदाधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। रमेश अग्रवाल ने बताया कि भंडार की गणना में 2 लाख 58 हजार 180 की नकद राशि तथा ऑनलाइन से 58 हजार 65 रुपए सहित कुल तीन लाख 16 हजार 245 रुपए की राशि प्राप्त हुई, जो अब तक की रिकॉर्ड राशि है। अध्यक्ष गोपाल सिंह तंवर, इंद्रमल उपाध्याय, महेंद्र दर्जी, उदयलाल सोनी, मांगीलाल शर्मा, सोनू अग्रवाल, केसरी मल, देवेंद्र आचार्य, शंकरलाल रांका, वीपिन अग्रवाल, नरेंद्र सारस्वत, कैलाश टेलर, उदल सोनी, सांवर खंडेलवाल, पुजारी शंभू दास वैष्णव आदि मौजूद थे।