चित्तौड़गढ़

Sanwariya Seth Temple: सांवरा सेठ के भक्तों ने फिर तोड़ा रेकॉर्ड, दानराशि पहुंची 19.45 करोड़, 95 किलो चांदी भी मिली

Sanwaliya Seth Temple : प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी मंदिर में सांवरा सेठ के भक्त नित नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। भगवान के भंडार की गणना का पांचवां चरण पूरा हुआ। इसी के साथ सांवरा सेठ के भंडार में मिली दानराशि का अब तक का रेकॉर्ड टूट गया है।

less than 1 minute read

चित्तौड़गढ़। प्रख्यात कृष्णधाम श्रीसांवलियाजी मंदिर में सांवरा सेठ के भक्त नित नए रेकॉर्ड बना रहे हैं। भगवान के भंडार की गणना का पांचवां चरण पूरा हुआ। इसी के साथ सांवरा सेठ के भंडार में मिली दानराशि का अब तक का रेकॉर्ड टूट गया है।

पांचवें दौर की गणना के बाद कुल 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए प्राप्त हुए हैं। बता दें, यह अपने आप में दानराशि का नया रेकॉर्ड है। अभी सिक्कों की गणना शेष है। इससे पूर्व जुलाई माह में 19.07 करोड़ रुपए का भंडार गिना गया था। इस बार भंडार से पांच चरण में 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपए गिने गए।

इसके साथ ही भेंट कक्ष एवं ऑनलाइन से 03 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए प्राप्त हुए। इस प्रकार अब तक कुल 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपए की गणना की गई है। वहीं, भंडार से 197 ग्राम व भेंट कक्ष से 123 ग्राम 240 मिलीग्राम कुल 320 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना प्राप्त हुआ है।

वहीं, भंडार से 28 किलो 180 ग्राम व भेंट कक्ष से 67 किलो 509 ग्राम 500 मिलीग्राम कुल 95 किलो 689 ग्राम चांदी प्राप्त हुई है। भंडार में अब सिक्कों की गणना की जा रही है।

Published on:
08 Sept 2024 05:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर