Indian Railways : राजस्थान से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को आगामी दिनों में रद्द किया जाएगा।
Chittorgarh News : पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डाली जा रही है। जिस कारण आगामी दिनों में रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। यहां नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। जिस वजह से चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। उत्तर - पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैपटन शशि किरण ने इसकी जानकारी दी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गाड़ी संख्या 20971, उदयपुर सिटी- शालीमार ट्रेन 24 अगस्त व 31 अगस्त को रद्द की गई है। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 20971, शालीमार- उदयपुर सिटी रेलसेवा 25 अगस्त व 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
बता दें कि ये ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, बूंदी, कोटा, बारां, गुना जंक्शन, अशोक नगर, बिना मालखेड़ी जंक्शन, सागर, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनूपपुरा, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, संतरागाछी स्टेशनों पर रुकती है।
साथ ही गाड़ी संख्या 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा 29 अगस्त, 5 सितंबर, व 12 सितंबर को रद्द किया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता ट्रेन 26 अगस्त, 2 सितंबर व 9 सितंबर को रद्द की जाएगी।