
Indian Railway: रक्षाबंधन से पहले अगर आप ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें निरस्त और डायवर्ट रहेंगी।
इस सूची में भोपाल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को निरस्त जबकि 36 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे यात्रियों से अपील की है कि ऑन लाइन एनटीईएस पर चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा शुरु करें।
01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस
01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस
06603 बीना- कटनी मुडवारा एक्सप्रेस
06604 कटनी- मुडवारा-बीना एक्सप्रेस
11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस
11272 भोपाल- इटारसी एक्सप्रेस
13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस
11703 रीवा-डॉ आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
11704 डॉ आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
22165 भोपाल- सिंगरौली एक्सप्रेस
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
22169 रानीकमलापति-सान्त्रागाछी एक्सप्रेस
22170 सान्त्रागाछी- रानी कमलापति एक्सप्रेस
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
Updated on:
13 Aug 2024 08:24 am
Published on:
13 Aug 2024 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
