Churu News: सभी घायलों को इलाज के लिए राजलदेसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पिकअप सवार शाहपुरा जयपुर निवासी 51 वर्षीय राधेश्याम पुत्र गणेश कपूरिया को मृत घोषित कर दिया।
Car And Pickup Accident: चूरू के राजलदेसर, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पिकअप एवं कार की आमने-सामने हुई टक्कर से एक व्यक्तिं की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए तथा पिकअप पलटी गई। सूचना पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे थानाधिकारी कमलेश सैनी ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से राजलदेसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
थानाधिकारी सैनी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर परसनेऊ के पास बीकानेर की ओर से आ रही कार तथा राजलदेसर की ओर से जा रही पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए राजलदेसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पिकअप सवार शाहपुरा जयपुर निवासी 51 वर्षीय राधेश्याम पुत्र गणेश कपूरिया को मृत घोषित कर दिया जिसके शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पिकअप में सवार दूसरे व्यक्ति अलवर जिले के छापर निवासी 40 वर्षीय नीलकंठ पुत्र रोशनलाल गुप्ता तथा कार सवार शहीद भगत सिंह नगर श्रीगंगानगर निवासी 22 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, मेडिकल कॉलेज दस्सूसर बास बीकानेर निवासी 24 वर्षीया गरिमा पुत्री सांवरमल गहलोत, अलीपुर झुंझुनूं निवासी 23 वर्षीय धन्नासु पुत्र मनीष पूनियां तथा पुरानी गिनाणी बीकानेर निवासी 24 वर्षीया ईशा गुप्ता पुत्री गोविंद गुप्ता की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि कार सवार हरेंद्र सिंह, ईशा गुप्ता, गरिमा गहलोत तथा धन्नासु पूनिया बीकानेर स्थित सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं जिनकी पीबीएम अस्पताल बीकानेर में इंटरनशिप चल रही है। कार में चार जने तथा पिकअप में दो जने सवार थे। कार बीकानेर से झुंझुनूं तथा पिकअप राजलदेसर से बीकानेर की ओर जा रही थी। देर शाम परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई भगवान सहाय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।