चूरू

Churu: एक कमरे में 6 युवतियां और 2 युवक! पुलिस रेड में स्पा सेंटर का चौंकाने वाला सच सामने आया

Crime News: सीआई गौरव खिड़िया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार और उनकी टीम ने जब स्पा सेंटर पर दबिश दी, तो वहां का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई। स्पा सेंटर के कमरों में युवक और युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाए गए।

less than 1 minute read
Jan 01, 2026
Spa Raid Photo

Crime News: राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने नए साल के आगाज के साथ ही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अपना डंडा चला दिया है। रतनगढ़ पुलिस ने बुधवार को बीकानेर लिंक रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस अचानक हुई कार्रवाई से इलाके के स्पा सेंटर्स और होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें

Most Viral News 2025: 70 साल का बुजुर्ग, गार्ड, ज्यूस वाला… बिना कपड़े कार में घुमने वाली लड़की ने किसी को नहीं छोड़ा, पोर्न साइट के लिए प्रेमी बनाता था Video

स्पा की आड़ में 'गंदा धंधा'

रतनगढ़ थाना पुलिस को पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि लिंक रोड पर स्थित स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी और अनैतिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी इनसार अली के मार्गदर्शन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। सीआई गौरव खिड़िया के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार और उनकी टीम ने जब स्पा सेंटर पर दबिश दी, तो वहां का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई। स्पा सेंटर के कमरों में युवक और युवतियां संदिग्ध अवस्था में पाए गए।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें शामिल हैं। पकड़ी गई युवतियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है, जिनसे फिलहाल गहन पूछताछ की जा रही है। थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि रतनगढ़ क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एक अन्य स्पा सेंटर पर ऐसी ही कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें

Rarest Of Rare Crime 2025: जंगल में रिलेशन बना रहा था कपल, तांत्रिक ने दोनों को फेविक्विक डालकर चिपकाया और फिर…

Published on:
01 Jan 2026 11:43 am
Also Read
View All
Churu : नए साल पर सालासर बालाजी में आस्था का महाकुंभ, दो लाख भक्त करेंगे दर्शन, रात्रि 1 बजे खुलेंगे बालाजी के पट

दो भर्ती परीक्षाओं में ब्लूटूथ से नकल करने वाला इनामी अभ्यर्थी गिरफ्तार,  एसओजी ने 25 हजार के इनामी जितेन्द्र बिजारणिया को पकड़ा, एक साल से था फरार

संकल्पों का साल रहा 2025: मरुस्थलीय जिला बने चूरू ने पकड़ी विकास की राह, कुछ हुए पूर्ण, कई कार्य रहे अपूर्ण, राजनीति भी हुई, रिंग रोड डीपीआर में उलझ गई

Churu : निजी स्कूल में नाबालिक छात्र के साथ मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल

चूरू में झींगा पालन करने वाले किसानों को बिजली विभाग का बड़ा ‘झटका’, सांसद राहुल कस्वां ने कही यह बात

अगली खबर