चूरू

Churu: ‘डॉक्टर कपल ने 5 लाख में बेच दी नाबालिग, युवक ने बंधक बनाकर किया रेप’, थाने पहुंची पीड़िता की नानी

Forced Marriage And Rape Case: चूरू जिले में नाबालिग लड़की की खरीद-फरोख्त और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक डॉक्टर दंपति ने 17 साल की किशोरी को 5 लाख रुपए में बेच दिया।

less than 1 minute read
Jan 04, 2026
जांच करती पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Allegations Of Doctor Couple Sold 17 Year Girl: चूरू जिले के एक थाना क्षेत्र के गांव की 17 साल की लड़की को कथित रूप से 5 लाख रुपए में बेचने, उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी कराने और बाद में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस हाइ प्रोफाइल मामले में लड़की की नानी ने महिला थाना में डॉक्टर दंपती सहित 4 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

58 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि चूरू के बादशाह कॉलोनी निवासी डॉक्टर रजनीश इंदौरिया और उनकी पत्नी सुधा इंदौरिया ने उसकी दोहिती के माता-पिता को कथित रूप से बहला-फुसलाकर 26 दिसंबर 2025 को उसकी मर्जी के खिलाफ एक गांव के अशोक को 5 लाख रुपए में बेच दिया।

ये भी पढ़ें

Barmer Honeytrap: युवती ने जिम में व्यापारी से की दोस्ती, फ्लैट पर बनाए अवैध संबंध, स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर 40 लाख की डिमांड

आरोप है कि अशोक और उसके पिता ने युवती को चार दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा, भूखा-प्यासा रखा और घर जाने की बात करने पर मारपीट की। पीड़िता के अनुसार 30 दिसंबर की रात अशोक ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और कहा कि उसने डॉक्टर दंपती को 5 लाख रुपए देकर उसे “खरीदा” है।

किसी तरह मौका पाकर युवती भागकर अपनी नानी के पास पहुंची। इसके बाद डॉक्टर दंपती वहां पहुंचे और युवती को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की फिर जान से मारने की धमकियां दीं। इसके बाद 58 वर्षीय महिला अपनी दोहिती के साथ महिला थाना पहुंची।

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अशोक, उसके पिता केसर, रजनीश और सुधा के खिलाफ बीएनएस 2023, पोक्सो सहित एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Jaipur: जयपुर में वरिष्ठ वकील की एक पोस्ट से अफसरों में मची खलबली, बन गया बड़े भाई का डेथ सर्टिफिकेट

Published on:
04 Jan 2026 07:40 am
Also Read
View All

अगली खबर