चूरू

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 युवाओं की मौके पर ही मौत, मृतकों में एक चूरू जिले का

एक ही गाड़ी में सवार पांच युवा दोस्त ढिगावा मंडी से अपने गांव बूढ़ेड़ा लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025

बहल. ढाणी लक्ष्मण और अमीरवास के बीच गुरुवार देर शाम को हुए भीषण सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। एक ही गाड़ी में सवार पांच युवा दोस्त ढिगावा मंडी से अपने गांव बूढ़ेड़ा लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

हादसे में जान गंवाने वालों में दो सगे भाई कर्मबीर और कमल, उनके ताऊ का बेटा अंकित, उनका दोस्त राजेश और चूरू जिले के झारिया गांव का रहने वाला राकेश शामिल है। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।शुक्रवार शाम को हुआ अंतिम संस्कार

परिवार के सदस्य धर्मेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कर्मबीर व कोमल सगे भाई थे। तीसरा मृतक राजेश गांव बूढ़ेड़ा का ही निवासी था और छह भाइयों में सबसे छोटा था। राकेश, अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का भाई था। वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल अंकित, शादीशुदा है और उसके एक बेटा है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में गमगीन माहौल बन गया। हादसे में मारे गए तीन मृतकों कर्मबीर, कमल और राजेश का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम को हरियाणा के बूढेडा गांव में हुआ, जबकि राकेश का शव उसके परिजन झारिया गांव ले गए।

Published on:
02 Aug 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर