क्रिकेट

IPL इतिहास के टॉप-5 गेंदबाजों में 4 भारतीय, अश्विन आज तोड़ सकते हैं ब्रावो का ये बड़ा रिकॉर्ड

Top-5 Bowlers in IPL history: IPL में यूं तो दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में हमेशा भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से चार भारत के गेंदबाज हैं।

2 min read
Apr 08, 2025
R Ashwin

Top-5 Bowlers in IPL history: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का खुमार इन दिनों क्रिकेट फैंस पर चढ़ा हुआ है। अपनी-अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस बढ़चढ़ कर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं और करोड़ों लोग टीवी और ऐप पर मैच का लुत्‍फ उठा रहे हैं। आईपीएल 2025 में 7 अप्रैल तक कुल 20 मैच खेले गए हैं और अधिकतर मुकाबले रोमांचक रहे हैं। इन मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड भी बने हैं। वहीं, आईपीएल के इतिहास के उन पांच गेंदबाजों की बात करें, जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है, तो इस लिस्ट में चार भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन इस मामले में अभी पांचवें पायदान पर हैं। आज एक विकेट लेते ही वह ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

टॉप पर युजवेंद्र चहल

आईपीएल में वर्तमान समय में पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर के तौर पर खेल रहे युजवेंद्र चहल पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट पूरे किए हैं। चहल ने 163 मैच में कुल 206 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट है।

दूसरे पायदान पर पीयूष चावला

दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं, जो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेले। लेग स्पिनर चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट लिए हैं। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है।

तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

तीसरे नंबर पर आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी ने 179 मैचों में 184 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है। दाएं हाथ के स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हैं।

चौथे स्‍थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो

चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं। ब्रावो ने आईपीएल में कुल 161 मैच खेले और 183 विकेट लिए हैं। ब्रावो का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट था।

एक विकेट लेते ही अश्विन तोड़ देंगे ब्रावो का रिकॉर्ड

पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन हैं। ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल में कुल 216 मैच खेले और 183 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट है। आज 8 अप्रैल को अश्विन सीएसके के लिए पंजाब किंग्‍स के खिलाफ खेलने उतरेंगे और एक विकेट लेते ही वह ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Published on:
08 Apr 2025 10:07 am
Also Read
View All

अगली खबर