क्रिकेट

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सफलता में इनका हाथ, अब ACB ने यह दिया इनाम

Jonathan Trott: जोनाथन ट्रॉट 2025 तक अफगानिस्तान के मुख्य कोच बने रहेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की

2 min read

Jonathan Trott to continue as Afghanistan coach for 2025: जोनाथन ट्रॉट 2025 तक अफगानिस्तान के मुख्य कोच बने रहेंगे। इसकी घोषणा सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की ओर से की गई। दरअसल, एसीबी का यह निर्णय उनके ढाई साल के सफल कार्यकाल के बाद आया है।

जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में अफगानिस्तान ने 2023 में वनडे क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान सहित कई मजबूत टीमों के खिलाफ जीत हासिल की थी। अफगानिस्तान की टीम इस प्रतियोगिता में शीर्ष 8 टीमों में जगह बनाने में कामयाब रही थी। इसकी वजह से अफगानिस्तान को 2025 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका मिलेगा।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 2024 में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों को हराकर पांच मैच जीते। इसकी वजह से अफगान टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट के योगदान की सराहना करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर और आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

अफ़गानिस्तान की टीम वर्तमान में तीन टी 20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान जोनाथन ट्रॉट केवल वनडे मैचों में टीम के साथ रहेंगे, जबकि वे अपनी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण टी20 और टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

ट्रॉट की अनुपस्थिति में हामिद हसन मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे और हाल ही में अफ़गानिस्तान की टीम को इमर्जिंग एशिया कप में जीत दिलाने वाले नवरोज मंगल इस सीरीज के दौरान सहायक मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर