क्रिकेट

Asia Cup 2025 का शेड्यूल लगभग तय, 2 बार होगी भारत-पाकिस्‍तान की महाभिड़ंत, तारीखें भी आई सामने! 

India vs Pakistan: Asia Cup 2025 का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत यूएई में किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में चिरप्रतिद्वं‍द्वी भारत-पाकिस्‍तान की महाभिड़ंत कम से कम दो बार होगी, जिसकी तारीखें भी सामने आ गई हैं।

2 min read
Jul 02, 2025

India vs Pakistan: Asia Cup 2025 का आगाज कथित रूप से 5 सितंबर को होगा। टूनार्मेंट में चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान का आमना-सामना कम से कम दो बार होगा। रिपोर्ट में मुकाबले की तारीखों का भी जिक्र किया गया है। टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत को करनी है, लेकिन बीसीसीआईकी तरह पीसीबी भी अपनी टीम को भारत नहीं भेजेगा। इसलिए एशिया कप 2025 की सह-मेजबानी यूएई करेगा। जहां हाईब्रिड मॉडल के तहत सभी मुकाबले खेले जाएंगे। इस हाईवोल्‍टेज टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्‍तान के अलावा अफगानिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश और यूएई कुछ छह टीमें हिस्‍सा लेंगी।

BCCI को मंजूरी का इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते अब तक एशिया कप में भारत की भागीदारी आधिकारिक रूप से तय नहीं हुई है। पिछले महीने बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने उन अफवाहों का खंडन किया था कि भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई एशिया कप 2025 में भागीदारी को भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि टूर्नामेंट के बहिष्कार के बारे में कोई चर्चा या दूर-दूर तक कोई विचार नहीं है। हम आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के साथ खेलते हैं और अगर हमारी सरकार कुछ और नहीं कहती है तो यह जारी रहेगा।

17 दिन चलेगा टूर्नामेंट

वहीं, टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का शेड्यूल लगभग तय हो चुका है, जिसमें पहला मुकाबला 5 सितंबर को और फाइनल 21 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट ग्रुप स्टेज के बाद सुपर फोर प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें कि लंबे समय एशिया कप और आईसीसी इवेंट ही ऐसे मंच हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है।

कब होगी भारत-पाकिस्‍तान की भिड़ंत

रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया कप 2025 में भारत पहली बार 7 सितंबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा और इन दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत संभवतः 14 सितंबर को होगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अधिकांश सदस्य देश एशिया कप में भाग लेने के लिए अपनी-अपनी सरकारों से हरी झंडी मिलने के करीब हैं।

Also Read
View All

अगली खबर