
SL vs BAN 1st ODI: वनडे सीरीज की ट्रॉफी के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश के कप्तान। (फोटो सोर्स: एक्स@/OfficialSLC)
SL vs Ban 1st ODI Live Streaming: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आज बुधवार 2 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह सीरीज टाइगर्स के लिए एक नए युग की शुरुआत है, जिसकी कमान अब युवा मेहदी हसन मिराज के हाथों में होगी। दूसरी ओर श्रीलंका ने वनडे में खासतौर पर घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने घरेलू मैदान पर भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों को हराया है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये जानें भारतीय फैंस इस मैच को कब और कहां देख सकते हैं?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का पहला मैच भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर की जाएगी।
तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयोय, मोहम्मद नईम, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, जेकर अली, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, रिशद हुसैन, परवेज हुसैन इमोन।
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, ईशान मलिंगा, निशान मदुश्का, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, सदीरा समरविक्रमा।
Published on:
02 Jul 2025 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
