
Musheer Khan (Photo: IANS)
Sarfaraz Khan brother Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान इंग्लैंड में कमाल हरफनमौला प्रदर्शन करते सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। मुंबई इमर्जिंग के लिए उन्होंने नॉटिंघमशर की टीम के खिलाफ बल्ले से शानदार शतक जड़ा। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके बाद गेंद से तो उन्होंने कोहराम ही मचा दिया। उनकी फिरकी के सामने नॉटिंघमशर के बल्लेबाज नतमस्तक नजर आए। मुशीर ने अकेले ही आधे से ज्यादा यानी 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मुशीर जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर मुंबई की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
घरेलू क्रिकेट में अपने भाई सरफराज खान की तरह ही धमाल मचाने वाले मुशीर खान ने अपनी डबल पावर का लोहा मनवाया है। मुंबई की अंडर-23 टीम के लिए मुशीर ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने 123 रन बनाए। मुशीर के शतक के दम पर ही एमसीए की टीम ने पहली पारी में 448 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
मुशीर के अलावा मनन भट ने भी शतक लगाया। वहीं, अगंकृष रघुवंशी बल्ले से कुछ खास नहीं सके। अंगकृष ने 25 रन बनाए। मुशीर ने दूसरे विकेट के लिए प्रज्ञनेश साथ 129 रनों की साझेदारी की। प्रज्ञनेश ने महज 66 गेंदों पर 76 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
मुशीर ने बल्ले से कोहराम मचाने के बाद अपनी फिरकी का जादू दिखाया। मुशीर ने घातक गेंदबाजी करते हुए नॉटिंघमशर के 6 बल्लेबाजों को अकेले ही पवेलियन पहुंचाया। उन्होंने महज 31 रन खर्चते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी के चलते नॉटिंघमशर की पूरी टीम सिर्फ 201 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर मुंबई ने 247 रन की बढ़त हासिल की।
Published on:
02 Jul 2025 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
