क्रिकेट

जोफ्रा आर्चर हुए एशेज के शेष मैचों से बाहर, इस स्टार बल्लेबाज को भी किया मेलबर्न टेस्ट के लिए ड्रॉप

एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की समस्या और बढ़ गई है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर साइट स्ट्रेन के चलते शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं बल्लेबाज ऑली पोप को भी मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

2 min read
Dec 24, 2025
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (फोटो- Cricbuzz)

Australia vs England, Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब मेजबान शेष दो मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इंग्लिश टीम भी इस सीरीज को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के खेमे से बड़ी खबर आ रही है, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब एशेज के शेष दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज ऑली पोप को भी मेलबर्न टेस्ट से पहले ड्रॉप कर लिया है।

ये भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट में होगी इंग्‍लैंड की असली परीक्षा, डराने वाला है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, भारत के आंकड़े भी कुछ कम नहीं

बाहर हुए आर्चर, पोप को किया ड्रॉप

तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कमर में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एशेज के शेष दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए यह बताया कि आर्चर के स्थान पर गस एटकिंसन को टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा टीम में एक और बड़ा बदलाव किया गया है। बल्लेबाज ऑली पोप को इस मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर लिया गया है, उनके स्थान पर जैकब बेथेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी हुए बदलाव

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बड़े बदलाव किए गए थे। टीम के प्रमुख स्पिनर नाथन लायन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर हो गए थे, उनके स्थान पर टॉड मर्फी को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस को भी शेष दो मैचों के लिए आराम दे दिया है। उनके स्थान पर टीम की कमान स्टीव स्मिथ संभालेंगे।

मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग

ये भी पढ़ें

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बदल दिया कप्तान, आखिरी 2 टेस्ट में ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

Published on:
24 Dec 2025 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर