क्रिकेट

AUS vs NAM: अब होगी छक्के चौकों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया बनाएगी T20 World Cup 2024 का सबसे बड़ा स्कोर? जानें कब और कहां देखें लाइव

AUS vs NAM Free Live Streaming in India: एंटीगुआ में आज ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने नामीबिया की कमजोर टीम होगी, जहां ट्रेविस हेड, वेडिव वॉर्नर, मिचेल मार्श और ग्लैन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजी तूफान मचा सकते हैं।

2 min read

AUS vs NAM Live Score and Live Streaming Details: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना नामीबिया (Australia vs Namibia) से होगा। नामीबिया ने जीत के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज किया। उन्होंने सुपर ओवर में ओमान को हराया था। दूसरी ओर सुपर 8 में पहुंचने की दहलीज पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत की दावेदार है और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ ओमान को हरा चुकी है। 2021 की वर्ल्ड चैंपियन को सुपर 8 में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है और इस मैच में वह जीत हासिल कर अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर सकते हैं।

T20 World Cup 2024 का बन सकता है बड़ा स्कोर

इस मैच में नामीबिया की कमजोर गेंदबाजी को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तहस नहस करने के मूड में होंगे। ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ग्लैन मैक्सवेल इस मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों की खबर लेते नजर आ सकते हैं। मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना मुश्किल नहीं है, जितना अमेरिका की पिचों पर हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 200 के पार का स्कोर पहुंचाकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था और उम्मीद है आज रात वह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।

AUS vs NAM Live Streaming कहां देखें?

इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देखा जा सकता है। मुकाबला 11 जून को रात 8.30 बजे खेला जाएगा लेकिन भारत में यह मैच 12 जून को सुबह 6 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इस मैच को डीजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव देखा जा सकता है। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार पर फ्री में मैच लाइव देख सकते हैं जबकि अन्य डीजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए आपको हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।

Also Read
View All

अगली खबर