BCCI Central Contract List 2025: भारतीय क्रिकेटर्स के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के लिए 4 कैटेगरी बनाई है। A+ कैटेगरी वाले खिलाड़ी को 7 करोड़, A कैटेगरी वाले खिलाड़ी को सालाना 5 करोड़ रुपए, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और आखिरी में C ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना एक करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
BCCI Announced Central Contract List 2025: भारतीय क्रिकेट कॉन्ट्रोल बोर्ड ने सोमवार, 21 अप्रैल को साल 2025 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा A+ ग्रेड में बने हुए हैं तो ऋषभ पंत का प्रमोशन हुआ है। सबसे बड़ी अपडेट ये है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। पिछले साल के कॉन्टैक्ट से दोनों का पत्ता कट गया था। इस बीच रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भारत और आवेश खान को लिस्ट से बाहर रखा गया है। इन 5 नामों से से आवेश खान का नाम लिस्ट से बाहर होना हैरान करने वाला है।
बता दें कि बीसीसीआई ने ये लिस्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच तक के लिए जारी किया है। इस दौरान आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए 2 टी20 मैच खेले। वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है। आवेश खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच साउथ अफ्रीका में 10 नवंबर 2024 को खेला था। 2022 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले आवेश खान ने 25 मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 8 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन 50 ओवर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आवेश खान ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड कर लखनऊ सुपरजायंट्स को हारा हुआ मैच जिता दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में राजस्थान के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया और विरोधी टीम के मुंह से जीत छीन ली। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के बाद आवेश चर्चा का विषय बन गए। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन बाद जब बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान होगा, तो उसमें उनका नाम शामिल नहीं होगा। आवेश खान ने इस सीजन अब तक खेले 7 मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं।