क्रिकेट

बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया कमाल, अर्द्धशतक ठोक विराट कोहली की बराबरी की

T20I Tri Series 2025: जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने शानदार अर्द्धशतक ठोका। टी-20I में इस पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

less than 1 minute read
Nov 23, 2025
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम (Photo Credit - IANS)

PAK vs ZIM, T20I Tri Series 2025: टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने आईं। इस मैच में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 52 गेंद में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। इस अर्द्धशतक से उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

दरअसल, टी-20I ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए बाबर आजम ने अपना 38वां अर्द्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रारूप में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक का रिकॉर्ड विराट कोहली और बाबर आजम के नाम है। दोनों ने इस प्रारूप में 38-38 अर्द्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 टीम का किया ऐलान, 31 वर्षीय बल्लेबाज संभालेगा टीम की कमान

टी20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक

बाबर आजम (पाकिस्तान) - 38
विराट कोहली (भारत) - 38
रोहित शर्मा (भारत) - 32
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 30
जोश बटलर (इंग्लैंड) - 28
मोहम्मद वसीम (यूएई) - 28

पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत

टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के चौथे मैच में रविवार को पाकिस्तान ने मेहमान जिम्बाब्वे को 69 रन से हराया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान (63 रन, 41 गेंद) और बाबर आजम (74, 52 गेंद) के अर्द्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में यह पाकिस्तान की लगातार तीसरी जीत है।

ये भी पढ़ें

मुशफिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट में किया कमाल, रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Also Read
View All

अगली खबर