क्रिकेट

BAN vs HK: एशिया कप में दबाव अलग होता है… हांगकांग से लिया 11 साल पुराना हिसाब चुकता कर बोले बांग्लादेश के कप्तान

BAN vs HK Match Highlights: एशिया कप 2025 में गुरुवार को बांग्लादेश ने हांगकांग से 11 साल पुराना हिसाब चुकता करते हुए 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। बांग्‍लादेश की इस जीत के हीरो कप्‍तान लिटन दास रहे, जिन्‍होंने महज 39 गेंद पर 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

2 min read
Sep 12, 2025
बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के कप्‍तान लिटन दास। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ACCMedia1)

BAN vs HK Match Highlights: बांग्‍लादेश ने हांगकांग से 11 साल बाद टी20 में हिसाब चुकता कर लिया है। इन दोनों टीमों के बीच 2014 में आखिरी और पहला टी20 खेला गया था, जिसमें हांगकांग ने बांग्‍लादेश को हराया था। कप्तान लिटन दास की 39 गेंदों पर 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में हांगकांग को 7 विकेट से हराकर अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की है। ये मैच गुरुवार को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान और मैच के हीरो रहे लिटन दास बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने कहा कि एशिया कप में दबाव अलग ही होता है।

ये भी पढ़ें

Suryakumar Yadav T20i में रचा इतिहास, रोहित-विराट और धोनी समेत सभी कप्तानों को पीछे छोड़ बने नंबर-1

पहला मैच जीतना जरूरी था- लिटन दास

लिटन दास कहा कि पहला मैच जीतना जरूरी था। हमने पिछली दो सीरीज़ में अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन एशिया कप में दबाव अलग ही होता है। हमने आज बहुत अच्छा खेला। पिछले कुछ सालों में हमारे तेज गेंदबाजी विभाग ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हम बस एक लेग स्पिनर की तलाश में थे और रिशाद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट थोड़ा धीमा था, इसलिए हमें बीच के ओवरों में सावधानी से खेलना था और सिंगल और डबल रन के साथ बड़े मैदान का पूरा फायदा उठाना था।

लिटन और तौहीद के बीच 95 रन की साझेदारी

144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 14 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। लिटन और तौहीद हृदोय के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी ने टीम की जीत की नींव रखी। लिटन की संयमित पारी और सही समय पर तेजी से रन बटोरने की रणनीति ने बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में बनाए रखा। इससे पहले गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने हांगकांग को 143/7 तक सीमित कर दिया था।

हांगकांग ने पावर प्‍ले में लुटाए 11 अतिरिक्त रन 

बांग्लादेश की शुरुआत परवेज हुसैन इमोन के कुछ आकर्षक शॉट्स से हुई, लेकिन वह आयुष शुक्ला की गेंद पर कैच आउट हो गए। तंजीद हसन भी अधिक समय तक टिक नहीं सके। हालांकि, हांगकांग की 11 अतिरिक्त रन की गलती ने बांग्लादेश को पावर प्ले में 51/2 तक पहुंचा दिया। इसके बाद लिटन और हृदॉय ने स्ट्राइक रोटेट कर रन गति बनाए रखी। 

लिटन ने 33 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

लिटन ने 14वें ओवर में तेजी दिखाते हुए लगातार चौके-छक्के जड़े और 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ईशान खान और यासिम मुर्तजा के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। हालांकि, अतीक इक़बाल ने उन्हें 59 रन पर बोल्ड कर दिया, लेकिन तब तक बांग्लादेश जीत के काफी करीब पहुंच चुका था। फिर तौहीद हृदॉय नाबाद 35 रन की पारी खेली और बांग्‍लादेश ने  17.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की।

Also Read
View All

अगली खबर