IND vs BAN Test Series Schedule: बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद अब भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की खेली जाएगी। आइये इससे पहले आपको शेड्यूल के साथ बताते हैं कि आप इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
IND vs BAN Test Series Schedule: बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से रौंदकर इतिहास रच दिया है। ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब पाकिस्तान को बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है। इस जीत से बांग्लादेश की टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालांकि अब उसे अगली टेस्ट सीरीज में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। क्योंकि अब बांग्लादेश की टीम को भारत के दौरे पर आना है। जहां इसी महीने दोनों देशों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल के साथ जान लीजिये कि आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज आप जियो सिनेमा एप पर लाइव देख पाएंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को आप स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे।