क्रिकेट

Ban vs Pak 3rd T20i: पाकिस्तान का आज सूपड़ा साफ करने उतरेगा बांग्लादेश, जानें भारत में कब-कहां देखें मुकाबला

Ban vs Pak 3rd T20i Live Streaming: बांग्‍लादेश की टीम आज अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पाकिस्‍तान की टीम 'सम्मान' बचाने के लिए जीत हासिल करना चाहेगी। आइये जानते हैं कि आप इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

2 min read
Jul 24, 2025
बांग्‍लादेश की क्रिकेट टीम। (फोटो सोर्स: IANS)

Ban vs Pak 3rd T20i Live Streaming: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज गुरुवार 24 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम में खेला जाना है। बांग्लादेशी टीम दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में वह आज पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पाकिस्‍तान की टीम 'सम्मान' बचाने के लिए जीत हासिल करना चाहेगी। बांग्लादेशी टीम ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता तो दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने आठ रन से जीत दर्ज की थी। इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप भारत में फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत अब इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे… इंग्लैंड की ओर से जारी किया गया ये बयान

पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के की प्‍लेयर

पाकिस्तान की टीम को इस तीसरे टी20 मुकाबले में फहीम अशरफ और फखर जमान से खासा उम्मीदें होंगी। फहीम अब तक दो मुकाबलों में 56 रन बना चुके हैं, जबकि फखर जमां ने 52 रन इस सीरीज में जुटाए हैं। वहीं, टीम को गेंदबाजी में सलमान मिर्जा और अब्बास अफरीदी से उम्मीदें होंगी। जेकर अली बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं। वहीं, परवेज हुसैन एमोन इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में मेजबान टीम को मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम से आस होगी।

24 में से सिर्फ 5 मैच ही जीता बांग्‍लादेश

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच पाकिस्तान ने जीते, जबकि पांच मुकाबले बांग्लादेश के नाम रहे। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है। इस मैदान पर 211 रन तक बन चुके, लेकिन अधिकांश मुकाबलों में 140-150 रन ही बनते हैं।

बांग्लादेश की टीम 

मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन एमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद।

पाकिस्तान की टीम 

फखर जमान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हुसैन तलत।

Also Read
View All

अगली खबर