19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषभ पंत अब इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे… इंग्लैंड की ओर से जारी किया गया ये बयान

England reacts on Rishabh Pant Injury: इंग्‍लैंड की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने आए गेंदबाजी ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह (ऋषभ पंत) अब इस मैच में हिस्सा लेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 24, 2025

England reacts on Rishabh Pant Injury

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चौथ टेस्ट में चोटिल हो गए थे। (Photo source: IANS)

England reacts on Rishabh Pant Injury: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम की ओर अभी तक यही बताया गया है कि पंत को स्‍कैन के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी दूसरे दिन मैच से पहले हो सकती है। लेकिन इससे पहले इंग्‍लैंड की टीम फूली नहीं समां रही है। पहले दिन का खेल खत्‍म होने के बाद इंग्‍लैंड की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए गेंदबाजी ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह (ऋषभ पंत) अब इस मैच में हिस्सा लेंगे।

रिवर्स स्कूप शॉट लगाने की कोशिश पड़ी भारी

मैनचेस्टर टेस्ट में उप-कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर रहते हुए सहज दिख रहे थे। उन्‍होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के ख़िलाफ रिवर्स स्कूप शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि, वह बल्ले का हल्का सा अंदरूनी किनारा ही ले पाए और गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर लगी। पंत तुरंत लड़खड़ा गए। हालांकि वह एलबीडब्ल्यू से बच गए, लेकिन इसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

साई सुदर्शन ने दिया था ये अपडेट

पहले दिन का खेल खत्‍म होने के बाद भारत की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के लिए आए साई सुदर्शन ने कहा कि उन्‍हें बहुत दर्द हो रहा है। वे स्कैन के लिए गए हैं। हमें रात भर में पता चल जाएगा, शायद कल जानकारी मिल जाएगी। ज़ाहिर है कि अगर वह बाहर हो जाते हैं तो यह एक बड़ी कमी होगी, क्योंकि वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर वह फिर से वापसी नहीं करते तो हमें एक बल्लेबाज की कमी खलेगी।

इंग्लैंड सतर्क, लेकिन माना कि पंत की वापसी नहीं हो सकती

इंग्लैंड खेमे को भी चोट की गंभीरता का अंदाज़ा हो गया था। इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले गेंदबाजी ऑलराउंडर लियाम डॉसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा उम्मीद है कि यह इतनी गंभीर नहीं होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अब इस मैच में हिस्सा लेंगे। इसका मतलब है कि भारत के पास एक बल्लेबाज कम होगा, जो निश्चित रूप से मेजबान टीम के लिए एक बड़ा फ़ायदा है।