India cricket schedule 2025: BCCI ने टीम इंडिया के घरेलू सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है। भारत का घरेलू सीजन 2 अक्टूबर से शुरू होगा। भारतीय टीम वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
India cricket schedule 2025 home season: बीसीसीआई ने 2025 के लिए भारतीय टीम के इंटरनेशनल होम सीजन के शेड्यूल की घोषणा की है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जबकि दक्षिण अफ्रीका से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में होगी जबकि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से कोलकाता में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत तीनों प्रारूपों में रोमांचक मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक होगी, क्योंकि गुवाहाटी अपने पहले टेस्ट मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह सीरीज 14 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू होगी, जबकि गुवाहाटी 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिसंबर में तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत vs वेस्टइंडीज
पहला टेस्ट, 2-6 अक्टूबर 2025, स्थान- अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट, 10-14 अक्टूबर 2025, स्थान- कोलकाता
भारत vs दक्षिण अफ्रीका
पहला टेस्ट, 14-18 नवंबर, स्थान- दिल्ली
दूसरा टेस्ट, 22-26 नवंबर, स्थान- गुवाहाटी
पहला वनडे, 30 नवंबर, स्थान- रांची
दूसरा वनडे, 3 दिसंबर, स्थान- रायपुर
तीसरा वनडे, 6 दिसंबर, स्थान- विजाग
पहला टी-20, 9 दिसंबर, स्थान- कटक
दूसरा टी-20, 11 दिसंबर- स्थान- न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी-20, 14 दिसंबर, स्थान-धर्मशाला
चौथा टी-20, 17 दिसंबर, स्थान-लखनऊ
पांचवा टी-20, 19 दिसंबर, स्थान-अहमदाबाद