India Test Squad Update: बीसीसीआई आज 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान करेगा। आप इसका लाइव प्रसारण कहां और कब से देख सकते हैं, आइये आपको बताते हैं?
India Test Squad Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड की घोषणा करेगा। आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नए नेतृत्व के साथ नई टीम के ऐलान के लिए तैयार है। हालांकि टीम बड़े पैमाने पर बदलाव की उम्मीद नहीं है। सभी फैंस की नजर आज इसी पर टिकी होंगी कि चयनकर्ता नया टेस्ट कप्तान और उप-कप्तान किसे बनाते हैं, ताकि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 सीजन में भारत अपने अभियान का आगाज मजबूती से कर सके। आइये आपको बताते हैं कि टीम के ऐलान के समय और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर वह सब जो आप जानना चाहेंगे।
इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज शनिवार 24 मई 2025 को मुंबई में की जाएगी।
टीम इंडिया की घोषणा भारतीय समयानुसार, दोपहर 1:30 बजे की जाएगी। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे एक्सपर्ट टीम चयन पर चर्चा करेंगे।
भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। इस दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी।
भारत के नए कप्तान की रेस में शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह सबसे आगे हैं। वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तानी सौंपी जा सकती है।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साई सुदर्शन, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।