
IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: मैच के बाद एक-दूसरे से बातचीत करते विराट कोहली और पैट कमिंस। (फोटो सोर्स: एक्स@/IPL)
IPL 2025 Qualifier 1 Scenario after RCB vs SRH Match: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए चार टीम जीटी, पंजाब, आरसीबी और मुंबई इंडियंस क्वालीफाई कर चुकी हैं और लीग चरण के अभी पांच मैच बाकी हैं। अब इन टीमों के बीच क्वालीफायर 1 यानि टॉप-2 पर खत्म करने की रेस का रोमांच देखने को मिल रहा है। पिछले दो मैचों में एलिमिनेट हो चुकी एलएसजी ने गुजरात और एसआरएच ने आरसीबी को हराकर टर्नामेंट को एक बार फिर से रोमांचक बना दिया है। आरसीबी हार के बाद अब दूसरे से तीसरे पायदान पर खिसक गई है तो पंजाब किंग्स तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब किस टीम के क्वालीफायर 1 में पहुंचने के ज्यादा चांस हैं आइये आपको भी बताते हैं?
गुजरात टाइटंस के पास अभी भी क्वालीफायर 1 में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस है। जीटी के +0.602 नेट रन रेट से 13 मैचों में 9 जीत और चार हार के साथ 18 अंक है। अगर वह अपना आखिरी मैच सीएसके से जीतती है तो आसानी से क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है। वहीं, अगर वह हार जाती है तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके 12 मैचों में आठ जीत, तीन हार और एक बेनतीजा के साथ कुल 17 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.389 का है। अब उसके दो मैच डीसी और एमआई से हैं। अगर वह अपने दोनों मैच जीत जाती है तो टॉप रहते हुए क्वालीफायर 1 में जगह बना सकती है। वहीं एक मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर रहते लीग चरण खत्म कर सकती है। वहीं, अगर वह दोनों मैच हारती है तो उसका तीसरे या चौथे नंबर पर रह जाएगी।
एसआरएच से हारने के बाद आरसीबी दूसरे से तीसरे पायदान पर आ गई है। उसके 13 मैंचों में आठ जीत और चार हार के साथ 17 अंक हैं। उसका नेट रन रेट 0.255 का है। अब उसका आखिरी मैच एलएसजी से है। अगर वह एलएसजी को हरा देती है तो भी उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर वह हारती है तो वह तीसरे या चौथे नंबर रहेगी।
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। उसके 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक हैं। एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर 01.292 का है। अगर उसे क्वालीफायर 1 में पहुंचना है तो उसे अपने आखिरी मैच में पंजाब को हर हाल में हराना होगा। इसके साथ ही दुआ करनी होगी की जीटी, आरसीबी और पंजाब में से दो टीम अपना आखिरी मैच हार जाएं।
Published on:
24 May 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
