क्रिकेट

Champions Trophy 2025 Prize Money: सभी मैच हारने वाली इंग्‍लैंड पर पैसों की बारिश करेगा ICC, जानें कितने करोड़ मिलेंगे

England Team Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी तीन मैच हारने वाली इंग्‍लैंड की टीम टूर्नामेंट में 8वें पायदान पर रही है। आईसीसी इंग्लिश टीम को बतौर प्राइज मनी 1.22 करोड़ रुपये देगा। वहीं, टूर्नामेंट खेलने वाली सभी 8 टीमों को मिलने वाले 1.09 करोड़ रुपये अलग से मिलेंगे।

2 min read
Mar 02, 2025

England Team Prize Money in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ग्रुप स्‍टेज अब समाप्ति की ओर है। भारत, न्‍यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो वहीं अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा फजीहत इंग्‍लैंड की टीम की हुई है, जो अपने सभी तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इतना ही नहीं इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले यानी 8वें पायदान पर रही है। इसके बावजूद आईसीसी उसे बतौर प्राइज मनी और टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए करोड़ों रुपए देगा।

-1.159 के शर्मनाक नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर रही इंग्‍लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्‍टेज के 11वें मैच में इंग्‍लैंड की टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार गई और इस तरह टूर्नामेंट में उसका सफर भी कड़वी यादों के साथ खत्‍म हो गया। इंग्‍लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में -1.159 के शर्मनाक नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर रही है। टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीतने के बावजूद आईसीसी उसे बतौर प्राइज मनी करीब 1.22 करोड़ रुपये देगा। वहीं, टूर्नामेंट खेलने वाली सभी 8 टीमों को मिलने वाले 1.09 करोड़ रुपये अलग से मिलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किसको कितनी प्राइज मनी मिलेगी

विजेता - 19.46 करोड़
उपविजेता - 9.73 करोड़
सेमीफाइनलिस्ट - 4.86 करोड़
5वें और 6वें स्थान - 3.04 करोड़
7वें और 8वें स्थान - 1.22 करोड़
प्रत्येक मैच के लिए - 29.53 लाख

पाकिस्‍तान 7वें तो अफगानिस्‍तान 5वें स्‍थान पर रही

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली मेजबान पाकिस्‍तान को भी इंग्‍लैंड के समान ही प्राइज मनी मिलेगी, क्‍यों‍कि पाकिस्‍तान की टीम टूर्नामेंट में 7वें स्‍थान पर रही है। वहीं, अफगानिस्‍तान की टीम चौथे स्‍थान पर रही है तो बांग्‍लादेश की टीम छठे पायदान पर रही है। इन दोनों को बतौर प्राइज मनी 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर