Digvesh Rathi Fined for Notebook Celebration: दिग्वेश राठी को पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करना भारी पड़ गया है। उन पर आईपीएल नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाने के साथ ही डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं।
Digvesh Rathi Fined for Notebook Celebration: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 4 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम छठे नंबर पर जा खिसकी है। एलएसजी के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज दिग्वेश राठी रहे, जिन्होंने दो सफलता हासिल कीं। हालांकि मैच में पहले विकेट का जश्न मनाना उन्हें भारी पड़ गया है। उन्होंने प्रियांश आर्य को आउट कर नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो कि आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके लिए उन पर जुर्माना ठोका गया है। साथ ही डिमेरिट अंक भी दिया गया है।
दिग्वेश ने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश का विकेट लेते ही नोटबुक सेलिब्रेशन किया, लेकिन उनका ये जश्न कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज सुनील गावस्कर को भी पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगर पिछली गेंद पर बाउंड्री खाने के बाद ये विकेट गिरता और ऐसा सेलिब्रेशन होता तो मैं समझ सकता था। आपके पास 6 गेंद होती है, अगर पांच गेंद डॉट डालते हैं और अंतिम गेंद पर विकेट लेते हैं तो आप ऐसा कुछ करते हैं, ये समझ में नहीं आता। इस तरह के जेस्चर से साफ जाहिर होता है कि आपको विकेट की उम्मीद नहीं थी और आपको मिल गया। अब आप दिखावा करने का प्रयास कर रहे।
बता दें कि ये सेलिब्रेशन वेस्टइंडीज के गेंदबाज विलियम्स का पसंदीदा सेलिब्रेशन है। विराट कोहली को आउट करने के बाद उन्होंने कुछ इसी तरह का जश्न मनाया था, जो कि काफी वायरल हुआ था। वहीं, लखनऊ के दिग्वेश ने भी कुछ ऐसा ही किया। वह आउट करने के बाद दौड़कर प्रियांश के पास पहुंचे और उनके बगल नोटबुक सेलिब्रेशन करते दिखे। इस पर अंपायर ने उनसे लंबी बहस करते हुए वार्निंग भी दी।
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद अपने जश्न के साथ आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है।